सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट छोड़ा तो बोर्ड ने नहीं दिया मौका! अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले खूंखार गेंदबाज को आया बुलावा


नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम सितंबर महीने में वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. दरअसल, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी होने जा रही है. इसकी जानकारी खुद न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने दी. बोल्ट ने पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ा था.

गैरी स्टीड ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ” इंग्लैंड के पास व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक शानदार टीम है. वर्ल्ड कप से पहले उनके घर पर हम उनका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह बहुत मजेदार सीरीज होने वाली है. मुझे पता है कि दोनों टीमों के ग्रुप एक बार फिर ओवल के मैदान पर लौटने के लिए काफी उत्साहित होंगे.”

गैरी ने आगे कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि काइल जेमीसन भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. वह इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में भी शामिल होंगे. पीठ की सर्जरी के बाद वह अपने रिहैबिलिशन पर काफी मेहनत कर रहे हैं. हम उन्हें दोबारा खेलते हुए देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. ट्रेंट बोल्ट भी हमारे साथ जुड़ गए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने तैयारी शुरू भी कर दी है.”

टीम इंडिया की हार पर लगा ब्रेक, 3 खिलाड़ियों ने कराई जबरदस्त वापसी, एक ने 5 मैच बाद ठोकी फिफ्टी

पिछले साल छोड़ा था सेंट्रल कांट्रैक्ट
ट्रेंट बोल्ट ने पिछले साल टी20 लीग में खेलने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. यहां तक कि उन्हें साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं दिया गया था. हालांकि, बोर्ड ने अब दोबारा बोल्ट की वापसी करा दी है. अब वह मैदान पर जलवा बिखेरते नज़र आएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग

Tags: New Zealand, Trent Boult

Leave a Comment