[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टी20 टीम ने हार्दिक पंड्या की अगुआई में टी20 सीरीज में बेहतरीन वापसी की है. पहले 2 मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला 7 विकेट से जीता. सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. जीत के बाद पंड्या ने कहा कि टीम 7 बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी रखेगी, क्योंकि वह गेंदबाजी के मोर्चे पर कोई समझौता नहीं करना चाहते. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 मैच में हार के बाद भारत टीम में निचले क्रम के बल्लेबाजों को लेकर सवाल उठाया गया था, जो बल्ले से योगदान नहीं दे पा रहे थे.
तीसरे टी20 में भारत की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि प्लेइंग-XI में बल्लेबाजी के 7 विकल्प काफी हैं. उन्होंने मैच के बाद कहा कि एक ग्रुप के तौर में हमने 7 बल्लेबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है. हमें जिम्मेदारी लेनी होगी, जैसा कि तीसरे मैच में हुआ. अगर बल्लेबाज रन बनाते हैं, तो आपको 8वें नंबर पर किसी की जरूरत नहीं है.
सूर्या ने दूसरों को दिया संदेश
हार्दिक पंड्या ने 44 गेंदों में 83 रन की मैच विजयी पारी खेलने के लिए टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जैसा कि सूर्यकुमार ने बताया कि वे (सूर्यकुमार और तिलक वर्मा) एक साथ खेलते हैं और एक साथ समय बिताते हैं. टीम में सूर्यकुमार जैसे किसी बल्लेबाज का होना अच्छा है. जब वह जिम्मेदारी लेता है, तो इससे दूसरों को भी एक तरह का संदेश मिलता है.
कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय, 4 साल से कर रहे कमाल, चहल को इस गेंदबाज से मिल रही टक्कर
अपनी पहली सीरीज खेल रहे तिलक वर्मा 37 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 13 गेंद शेष रहते 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. तिलक वर्मा ने सीरीज में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले मैच में उन्होंने 39 तो दूसरे मैच में 51 रन बनाए. टी20 सीरीज के बचे 2 मैच अब अमेरिका में होने हैं. चौथा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा.
.
Tags: Hardik Pandya, India vs west indies, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 07:03 IST
[ad_2]