[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार मिली. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक को आराम दिया गया. हार्दिक पंड्या टीम की अगुआई कर रहे थे. बारबाडोस में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो टीम इंडिया पहले खेलते हुए सिर्फ 181 रन ही बना सकी. जवाब में मेजबान विंडीज टीम ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह से 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अंतिम मुकाबला 1 अगस्त मंगलवार को त्रिनिदाद में होना है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के लिए अब हर मैच अहम रहने वाला है.
हार्दिक पंड्या ने दूसरे वनडे में 6.4 ओवर गेंदबाजी की. 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. पहले मैच में तेज गेंदबाज पंड्या ने 3 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया था. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे वनडे में 10 ओवर गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं या नहीं. दूसरे वनडे के बाद पंड्या ने कहा कि वर्ल्ड कप को देखते हुए ही मैं अधिक गेंदबाजी कर रहा हूं. धीरे-धीरे मैं फिटनेस हासिल करने की ओर बढ़ रहा हैं. इस समय मैं कछुए की तरह हूं, ना कि खरगोश.
बल्लेबाजों ने खराब शाॅट खेले
हार्दिक पंड्या ने मैच को लेकर कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. हमारे खिलाड़ियों ने खराब शॉट खेले और विकेट खोए. शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी करके उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अभी सीरीज 1-1 से बराबर है. दोनों ही टीमों के लिए अंतिम वनडे निर्णायक होने जा रहा है. यह खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के लिए भी रोचक रहने वाला है.
हार्दिक पंड्या ने पिछले साल बैक की सर्जरी के बाद वापसी की. तब से उन्होंने किसी भी वनडे में 10 ओवर गेंदबाजी नहीं की है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के एक मैच में उन्हाेंने सबसे अधिक 8 ओवर डाले थे. पंड्या अब तक वनडे की 71 पारियों में 38 की औसत से 73 विकेट ले चुके हैं. 24 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनाॅमी 5.61 की है. बतौर बैटर उन्होंने 57 पारियों में 32 की औसत से 1586 रन बनाए हैं. 9 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 111 का है.
.
Tags: Hardik Pandya, India vs west indies, Team india
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 09:45 IST
[ad_2]