[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप विजय रथ पर सवार है. टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अंक तालिका में नंबर एक पर कब्जा जमा रखा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से बड़ा झटका लगा था. उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर कर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवाल भारतीय टीम को अगला मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. भरत ने अब तक सभी 5 मुकाबले जीते हैं जबकि इंग्लैंड का हाल बुरा है और 4 में से सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है.
भारतीय टीम फिर भी इंग्लिश टीम के खिलाफ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी. अगर हार्दिक पंड्या फिट हो जाते हैं तो फिर प्लेइंग इलेवन में बदलाव यकीनन होगा. सवाल मोहम्मद शमी पर आकर टिक गया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर जोरदार वापसी की थी. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनको बाहर करना बड़ा साहसिक फैसला होगा.
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि भले मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके हो लेकिन हार्दिक पंड्या के फिट होकर वापस लौटने पर उनको बाहर बैठना पड़ सकता है. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा, अगर अगले मैच के लिए हार्दिक पंड्या फिट हो जाते हैं तो वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा यकीनन होंगे. ऐसे में शार्दुल ठाकुर भी वापसी करेंगे और मोहम्मद शमी को बाहर बैठना होगा. सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे.
.
Tags: Hardik Pandya, Mohammad kaif, Mohammed Shami, Shardul thakur, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 06:01 IST
[ad_2]