अफगानिस्तान: आतंकी संगठन ISKP के जासूस ने तालिबानी कमांडर की गोली मारकर हत्या की, CCTV फुटेज से खुला राज

[ad_1]

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस (ISKP) ने अपनी घुसपैठ अफगानिस्तान की अंतरिम तालिबान सरकार के अंदर तक कर रखी है. जिसका नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान में तालिबान कमांडर की उसके बॉडीगार्ड ने गोली मारकर की हत्या कर दी. बॉडीगार्ड आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस से संपर्क में था.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस की इस अंदरूनी साठगांठ का पता तब चला जब अफगानिस्तान के कुंडज प्रांत में तालिबान के एक कमांडर शमीउल्लाह नफीज की उनके घर में ही हत्या हो गई. तालिबान आलाकमान को यह हत्या इसलिए बेहद नागवार गुजरी क्योंकि समीउल्लाह नफीज तालिबान में नशीले पदार्थों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई का प्रमुख रह चुका था और उसके साथ भारी सुरक्षा का बंदोबस्त रहता था.

ये भी पढ़ें- तालिबान ने फिर बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किलें, कहा- आतंकी संगठन टीटीपी जारी रखेगा जेहाद, आईएसकेपी ने भी इसे जरूरी बताया

सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का राज
इस हत्या का भेद तब खुला जब उनके पूरे घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इस सीसीटीवी फुटेज को जब तालिबान के कमांडर और उनकी टीम ने देखा तो पाया कि समीउल्लाह नफीज जब अपने घर की बैठक से अपने शयनकक्ष की तरफ जा रहे थे तभी पीछे आ रहे उनके बॉडीगार्ड ने गोली चला कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया. जांच के दौरान पता चला कि समीउल्लाह नफीज का यह बॉडीगार्ड आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस के कुछ लोगों के संपर्क में था. दिलचस्प यह भी है कि यह बॉडीगार्ड पिछले लंबे अरसे से उनके साथ टिका हुआ था और तालिबान में बेहतर लड़ाकों में उसकी गिनती की जाती थी.

बॉडीगार्ड की हो रही तलाश
फिलहाल तालिबान फोर्स का आत्मघाती दस्ता अब जोर शोर से इस बॉडीगार्ड की तलाश कर रहा है. लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया है इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस ने अपनी जड़ें अफगानिस्तान की अंतरिम तालिबान सरकार की काफी अंदर तक जमा रखी हैं. ऐसे में आने वाले दिन तालिबान के कमांडरों को भारी पड़ सकते हैं. इसके पहले भी इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस सार्वजनिक तौर पर यह कह चुका था कि उसके लोग तालिबान के साथ मौजूद हैं और वक्त आने पर वह अपना रूप दिखाएंगे.

कभी थे एक साथ, अब एक दूसरे के दुश्मन
ध्यान रहे कि इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस और तालिबान कभी एक होकर आतंक की लड़ाई लड़ा करते थे. लेकिन जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी अंतरिम सरकार बनाई उसके सबसे बड़े विरोधी के तौर पर इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस सामने आया है. तालिबान ने भी सरकार बनने के बाद इस आतंकवादी गुट के अनेक बड़े कमांडरों को मार गिराया है और उनकी लड़ाई लगातार जारी है.

Tags: Taliban, Taliban afghanistan, Taliban terrorist, Terrorist

[ad_2]

Leave a Comment