उस बारे में नहीं सोचता… बुमराह ने किसके लिए कहा ऐसा? आयरलैंड में किया कोहली वाला कारनामा

[ad_1]

हाइलाइट्स

बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
सीरीज का तीसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया

मालाहाइड. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड (IND vs IRE) में 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली. सीरीज का तीसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसके साथ ही बुमराह ने विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पंड्या की बराबरी कर ली जिन्होंने इससे पहले आयरलैंड में टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. विराट की कप्तानी में भारत ने 2018 में जबकि पंड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने 2022 में यह कारनामा किया था. तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद बुमराह ने कहा कि पहले मौसम अच्छा होने के कारण उन्हें मैच रद्द होने की उम्मीद नहीं थी.

चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज बुमराह की अगुआई में खेलते हुए भारत ने वर्षा से प्रभावित पहला मैच डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर दो रन जबकि दूसरा मैच 33 रन से जीता था. बुमराह ने मैच रद्द होने के बाद कहा, ‘मैच के होने का इंतजार करना निराशाजनक था. हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि पहले मौसम ठीक था.’ बुमराह और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीरीज के जरिए लगभग एक साल बाद क्रिकेट में वापसी की.

मॉडल से कम नहीं इस पाकिस्तानी पेसर की वाइफ, बिन देखे की थी निकाह, स्पॉट फिक्सिंग में आ चुका है नाम

‘कप्तानी करना सम्मान की बात’
भारतीय टीम की कप्तानी करने के मौके पर बुमराह ने कहा, ‘‘(कप्तानी करना) बहुत मजेदार रहा और कप्तानी करना सम्मान की बात है. जब बारिश हो रही थी तब भी वे (खिलाड़ी )उत्साहित और उत्सुक थे. मैं उस (चोट के) बारे में नहीं सोचता. जब आपको अपनी टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो आप हमेशा इसे स्वीकार करते हैं. एक क्रिकेटर के रूप में आप हमेशा जिम्मेदारी का आनंद लेते हैं.’

बुमराह ने की रोहित, चहल, पंड्या और अक्षर के रिकॉर्ड की बराबरी
बुमराह इस सीरीज में काफी किफायती रहे और 2 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए. इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. टी20 इंटरनेशनल करियर में बुमराह दूसरी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की बराबरी कर ली जिन्होंने टी20 में 2 बार इस सम्मान को हासिल किया है.

Tags: India vs Ireland, Jasprit Bumrah

[ad_2]

Leave a Comment