[ad_1]
नई दिल्ली. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सेलेक्टर्स ने कई चौंकने वाले फैसले लिए. शिखर धवन, युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज को इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया. वहीं, दिग्गज विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन को बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी गई है. युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं करने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी भड़के हैं. उन्होंने कहा है कि उनसे बेहतर स्पिनर भारत में कोई नहीं हैं.
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” मुझे टीम में एक कमी दिख रही है और वो हैं युजवेंद्र चहल. एक लेग स्पिनर जो गेंद को टर्न करा सकता है. मुझे लगता है कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल से बेहतर भारत में कोई भी स्पिनर नहीं है. हां, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं किया है लेकिन इससे हम उन्हें खराब गेंदबाज नहीं कह सकते हैं.”
आयरलैंड के खिलाफ बेंच पर बैठे रह गए 2 खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह ने नहीं दिया मौका! डेब्यू को तरसे
हरभजन ने आगे कहा,” मुझे लगता है कि उन्हें टीम में जरूर होना चाहिए था. आशा है कि उनके लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना जरूरी है. क्योंकि सभी मैच भारत में ही होने हैं. उसका फॉर्म अच्छा नहीं था. इसलिए आपने उन्हें टीम में जगह नहीं दी. लेकिन अगर वह टीम में होते तो वह आत्मविश्वास से भरे होते. जब भी कोई खिलाड़ी ड्रॉप होने के बाद टीम में आता है तो उसपर काफी प्रेशर होता है.”
उस बारे में नहीं सोचता… बुमराह ने किसके लिए कहा ऐसा? आयरलैंड में किया कोहली वाला कारनामा
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
.
Tags: Asia cup, Harbhajan singh, Team india, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 08:08 IST
[ad_2]