केएल राहुल अभी भी चोटिल, फिर भी एशिया कप के लिए टीम में, खूंखार बैटर को BCCI ने किया बाहर

[ad_1]

नई दिल्ली. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुआई में 17 सदस्यीय टीम इसमें उतरेगी. इसके अलावा बैकअप के तौर पर विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई है. टीम की घोषणा के साथ यह भी बात साफ हो गई है कि राहुल अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. खुद चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने यह बात स्वीकार की. राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी गई है. एशिया कप की बात करें, तो मुकाबले 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने हैं.

केएल राहुल नियमित विकेटकीपर नहीं हैं. उन्होंने बाद में विकेटकीपिंग शुरू की. दूसरी ओर संजू सैमसन विकेटकीपर ही हैं. इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. वे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. अजीत आगरकर ने कहा कि राहुल बैटर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. हमें उम्मीद है कि वे ओपनिंग मैच से पहले फिट हो जाएंगे. वे हमारे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. एशिया कप की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होनी है.

ईशान का प्लेइंग-XI में खेलना तय नहीं
अजीत आगरकर ने कहा कि एशिया कप में हम 3 ओपनर्स के साथ जा रहे हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और ईशान किशन हैं. यानी रोहित और गिल के ओपनिंग करने पर ईंशान को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ेगा. राहुल नंबर-4 या नंबर-5 पर खेल सकते हैं. नंबर-5 पर राहुल ने वनडे की 18 पारियों में 53 की औसत से 741 रन बनाए हैं. एक शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है. 112 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 99 का है. 2019 वर्ल्ड कप में नंबर-4 के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ा था.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, 17 खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें कौन हुआ अंदर और कौन बाहर

वनडे में 5 लगा चुके हैं 5 शतक
31 साल के केएल राहुल के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो वे 54 मैच की 52 पारियों में 45 की औसत से 1986 रन बना चुके हैं. 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. यानी 18 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 87 का है. अंतिम 10 पारियों में की बात करें, तो राहुल ने 3 अर्धशतक ठोका है. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए 5 सितंबर तक संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को भेजनी है. उससे पहले भारतीय टीम एशिया कप में 2 मैच खेल चुकी है. ऐसे में इस दोनों मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स की नजर रहेगी.

Tags: Asia cup, KL Rahul, Sanju Samson, Team india

[ad_2]

Leave a Comment