क्या धवन के साथ हो रही है नाइंसाफी? आईपीएल में हिट, फिटनेस में जबर्दस्त फिट, फिर क्यों किया जा रहा है नजरंदाज?

[ad_1]

हाइलाइट्स

क्या धवन के साथ हो रही है नाइंसाफी?
आईपीएल में रहे हिट, फिटनेस में जबर्दस्त फिट
फिर क्यों किया जा रहा है नजरंदाज?

नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पिछले काफी समय से भारतीय टीम में नजरंदाज किया जा रहा है. पहले-पहल उनकी सीनियर खिलाड़ियों वाली टीम से छुट्टी हुई. जिसके बाद अक्सर उन्हें छोटे देशों के खिलाफ युवाओं के साथ बतौर कप्तान देखा जाने लगा, लेकिन धीरे-धीरे यहां से भी उनकी अनदेखी होने लगी. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि एशियन गेम्स 2023 के लिए उनका टीम में बतौर कप्तान चुनाव हो सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने यहां भी उनको नजरअंदाज किया. कप्तानी तो दूर की बात उन्हें टीमें में भी जगह नहीं मिली. धवन के दिल में भी इस बात की चोट है. उन्होंने हाल ही में एशियन गेम्स के लिए न चुने जाने का अपना दर्द जाहिर किया है. उन्हें उम्मीद थी कि प्रमुख टूर्नामेंट के लिए उनके नाम पर विचार जरुर होगा.

अब बात आती है कि आखिरकार धवन को भारतीय टीम से क्यों नजरंदाज किया जा रहा है. क्योंकि देखा जाए तो वह भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों से मौजूदा समय में फिट हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उनका बल्ला भी जमकर चला है. यहां तक कि जब उन्हें भारतीय टीम से निकाला गया तब भी उनका प्रदर्शन कुछ खराब नहीं था. माना उनकी मौजूदा उम्र 37 साल है, लेकिन कई देशों में इस उम्र के खिलाड़ी अब भी शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में क्यों उन्हें लगातार नजरंदाज किया जा रहा है? माना जा रहा है कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग समाप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: पहले टिकट के लिए झंझट, मिल भी गया तो वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने पर संशय! जानें वजह

धवन की जगह पर चयनकर्ता लगातार युवाओं को मौका दे रहे हैं. खासकर शुभमन गिल को उनकी जगह पर तराशा जा रहा है. धवन की जब टीम इंडिया से छुट्टी हुई तब चयनकर्ताओं ने तर्क देते हुए कहा था कि वह सीनियर खिलाड़ियों के रहते हुए युवा खिलाड़ियों को तैयार करना चाहते हैं. इसी मंशा के तहत उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. ब्लू टीम पिछले कई साल से आईसीसी का बड़ा खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रही है. रोहित एंड कंपनी इस बार घरेलू मैदान पर खिताब अपने नाम करने लिए जी जान से जुटी हुई है. चयनकर्ता लगातार बेस्ट खिलाड़ियों के चुनाव में जुटे हुए हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन ने टीम की चिंता को बढ़ाई हुई है, खासकर गिल के प्रदर्शन ने.

गिल आईपीएल के बाद से ही लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में अगर चयनकर्ता एक बार फिर धवन के नाम पर चर्चा करें तो वह टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. धवन के वनडे प्रदर्शन पर नजर दौड़ाए तो यहां उनका प्रदर्शन बेहद शानदार नजर आता है.

धवन ने भारत के लिए अबतक कुल 167 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 रन निकले हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 17 शतक और 39 अर्द्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 143 रन का है. 37 वर्षीय बल्लेबाज का वनडे फॉर्मेट में 91.35 का स्ट्राइक रेट है.

Tags: Icc world cup, Shikhar dhawan, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment