जसप्रीत बुमराह की वापसी पर ग्रहण, बारिश में धुल जाएगा पहला टी20 ? जान लीजिए बेईमान मौसम का हाल

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. उनकी वापसी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से होने जा रही है लेकिन बारिश की वजह से इसका इंतजार बढ़ सकता है. भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले पर बारिश का साया है.

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उतरने के लिए तैयार है. यह मैच भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिे बेहद अहम माना जा रहा है. भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनको अपनी फिटनेस को चेक करना है जिसके लिए यहां मैच खेलना जरूरी है. पिछले साल सितंबर के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. पीठ की सर्जरी के बाद उन्होंने आयरलैंड की सीरीज से टीम में वापसी की है.

डबलिन का मौसम खराब

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में डबलिन में खेलने उतरेगी. यहां होने वाले मुकाबले से पहले मौसम विभाग की तरफ से जो जानकारी सामने आई है वो अच्छी नहीं. शुक्रवार 18 अगस्त को मैच के दिन बारिश की संभावना 67 फीसदी जताई गई है. बारिश की वजह से मैच में देरी हो सकती है या तो मैच के दौरान बारिश होने की वजह से ओवर की कटौती देखने को मिल सकती है. दूसरी पारी में बारिश की खलल के कारण मुकाबले का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर निकाला जाए.

भारतीय टीम:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

Tags: India vs Ireland, Jasprit Bumrah

[ad_2]

Leave a Comment