जसप्रीत बुमराह ने इंजरी के बीच बॉलिंग में किया बड़ा बदलाव, हुए पहले से खतरनाक, पहले टी20 में दिखा चुके नया रूप

[ad_1]

हाइलाइट्स

जसप्रीत बुमराह ने की शानदार वापसी.
बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट झटके.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की पांचो उंगलिया घी में आ चुकी हैं. मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. टीम इंडिया इंजरी से छुटकारा पा चुकी है. घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आक्रामक अंदाज में वापसी कर टीम की टेंशन खत्म कर दी है. स्टार गेंदबाज लगभग एक साल से इंजरी के जाल में फंसे हुए थे. लेकिन अब उन्होंने इस दीवार को तोड़ दिया है. लेकिन इस बीच बुमराह पहले से और भी खतरनाक हो चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह पिछले एक साल से पीठ की समस्या के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे थे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के पहले इंजरी से राहत में उनकी वापसी हुई. लेकिन वो एक ही मैच के बाद पीठ में जकड़न के चलते बाहर हो गए. लेकिन अब वह सुरक्षित तरीके से वापसी कर चुके हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद एनसीएस के लेवल-3 कोच ने उनकी गेंदबाजी में बदलाव का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी गति में परिवर्तन आ सकता है साथ ही उन्हें इंजरी होने के चांस भी काफी कम हैं.

जसप्रीत बुमराह के रन-अप में हुआ बदलाव

एनसीए लेवल-3 के कोच ने पीटीआई को बताया, ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर ब्रेकडाउन के पहले आप बुमराह की गेंदबाजी के वीडियो पर नजर डालेंगे तो वे 6-7 कदम तेजी से चलते थे और फिर अगले कदम पर तेजी से प्रहार करते थे. आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देखकर कोई भी नोटिस कर सकता है कि उन्होंने पहले की तुलना में बड़े फॉलो थ्रू के साथ अपने रन-अप को 2-3 कदम बढ़ा दिया है. उनके एक्शन में कोई बदलाव नहीं है बल्कि लंबे समय तक चोट से मुक्त होने के लिए क्रम में बदलाव किया है.’

श्रेयस अय्यर ने एशिया कप से पहले दिए शुभ संदेश, अभ्यास मैच में पेश की दावेदारी, सुलझेगी 4 नंबर की गुत्थी

रन-अब क्यों किया बदलाव?

उन्होंने आगे बताया, ‘यह सब बढ़ी हुई गति के बारे में है. बुमराह पहले एक फाइटर जेट की तरह थे. कुछ कदम तेजी से चलने के बाद भी छोटे रन-अप का मतलब था कि उसने जो पूरी गति उत्पन्न की थी उसके चलते उसका पूरा जोर कंधे और पीठ पर आएगा. चोट लगना तय था क्योंकि गति देने के लिए उसका रन अप काफी मुश्किल था. लेकिन चोट के बाद, मुझे लगता है कि उसने अधिकतम 2-3 कदम बढ़ाए हैं. तेज गेंदबाजी के लिए मजबूत पैरों की आवश्यकता होती है. थोड़ा लंबा रन-अप उसे गति बनाने का समय दे रहा है. फिर थोड़ा लंबा फॉलो-थ्रू, जिससे रिहाई के तुरंत बाद पीठ पर कम दबाव पड़ता है. मुझे यकीन है कि इससे उन्हें भविष्य में चोटों को रोकने में मदद मिलेगी.’

Tags: India vs Ireland, Jasprit Bumrah, Team india

[ad_2]

Leave a Comment