10 दिन के भीतर अफगानिस्तान का दूसरा उलटफेर, पाकिस्तान को चटाई धूल, वर्ल्ड कप में दर्ज की बड़ी जीत

[ad_1]

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने एक और बड़ी टीम का शिकार किया है. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को धूल चटाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक की फिफ्टी के दम 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉप आर्डर बल्लेबाजों के धमाकेदार खेल के दम पर जीत हासिल की.

सोमवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम कभी भी नही भूल पाएगी. अफगानिस्तान ने वनडे में इतिहास रचते हुए पहली बार पाक टीम को मात दी. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान ने अर्धशतकीय पारी खेली जबकि आखिर में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने तेज पारी खेलकर स्कोर 282 रन तक पहुंचाया.

10 दिन में दूसरा उलटफेर
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने 15 अक्टूबर रविवार को एक बड़ा उलटफेर किया था. अब 10 दिन के भीतर ही पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को मात देकर इतिहास रचा है. यह पहला मौका है जब पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने वनडे में कोई जीत दर्ज की.

Tags: Afghanistan vs Pakistan, Babar Azam, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment