[ad_1]
हाइलाइट्स
वानिंदु हसरंगा ने लंका प्रीमियर लीग में ठोकी सबसे तेज फिफ्टी.
हसरंगा ने टूर्नामेंट में बल्ले से तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World cup 2023) की शुरुआत में 2 महीने से भी कम समय बचा हुआ है. सभी टीमें अपने-अपने खेमें को आंकने में लगी हुई है. इस लिस्ट में पिछले साल के एशियन चैंपियंस श्रीलंका की टीम भी शामिल है. श्रीलंका प्रीमियर लीग (SPL 2023) में टीम के प्लेयर्स अपने खौफनाक प्रदर्शन की छाप छोड़ रहे हैं. उन्हीं में से एक नाम टीम के विकेट टेकिंग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का भी है. हसरंगा लंका प्रीमियर लीग में बी लव कैंडी की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने टीम के कप्तान के रूप में गेंद के साथ बल्ले से चमत्कारी प्रदर्शन दिखाया है.
हसरंगा की टीम के सामने गेले ग्लेडियेटर्स के गेंदबाज पस्त नजर आए. पहले फखर जमां और एंजले मैथ्यूज के बल्ले से 45 और 40 रन की विस्फोटक पारी देखने को मिलीं. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हसरंगा ने अपनी फिफ्टी से विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए. उन्होंने महज 18 गें में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. कप्तान ने महज 25 गेंद में 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 65 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दे दिया. उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत टीम ने 203 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया.
सीजन में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
इस सीजन में हसरंगा का बल्ला जमकर बोल रहा है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने यह ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी है. उन्होंने 18 गेंद में फिफ्टी ठोक अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले हसरंगा ने जाफना किंग्स के खिलाफ 21 गेंद अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस सीजन में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड हसरंगा के नाम चढ़ चुका है. बल्ले से कहर बरपाने के बाद गेंद से भी अपना कमाल दिखाया. हसरंगा ने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए जिसके बाद विरोधी टीम महज 114 रन पर ही सिमट गई.
World Cup के लिए भारत के 19 खिलाड़ी तय! इन 4 का कट सकता है पत्ता, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन…
204 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गेले ग्लेडियेटर्स की टीम आते ही बिखर गई. टीम को पहली सफलता कप्तान हसरंगा ने ही दिलाई. इसके बाद उन्होंने शाकिब अल हसन को भी अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए हसरंगा वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे मेगाटूर्नामेंट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से विरोधी टीमों के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं.
.
Tags: Icc world cup, Sri lanka, Wanindu Hasaranga
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 18:40 IST
[ad_2]