हाइलाइट्स
23 वर्षीय युवा बल्लेबाज का शुरू हुआ बुरा दौर
वर्ल्ड कप के टिकट पर छाए संकट के बादल!
नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार मैदान में फ्लॉप हो रहे हैं. उनके दिन प्रतिदिन गिरते प्रदर्शन को देख चयनकर्ता भी मायूस हैं. दरअसल, 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके खामोश बल्ले ने कप्तान और कोच के साथ-साथ चयनकर्ताओं की भी चिंता बढ़ा दी है.
आईपीएल के बाद से फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं गिल:
शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला था. हालांकि, उसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के लिए जूझते हुए ही नजर आ रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने प्रतिष्ठित लीग के बाद से ब्लू टीम के लिए तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की पांच पारियों में जहां 76 रन निकले हैं. वहीं वनडे की तीन पारियों में 126 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन पारियों में 16 रन बनाए हैं. यानी कि पिछले 11 पारियों में उनके बल्ले से 218 रन निकले हैं. इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में खेला गया 85 रन का स्कोर उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर रहा है.
शुभमन गिल का पिछले 3 टेस्ट में प्रदर्शन:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – द ओवल – पहली पारी 13 रन और दूसरी पारी में 18 रन.
भारत बनाम वेस्टइंडीज – डोमिनिका – पहली पारी 6 रन, दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
भारत बनाम वेस्टइंडीज – पोर्ट ऑफ स्पेन – पहली पारी 10 रन और दूसरी पारी में बनाए नाबाद 29 रन.
शुभमन गिल का पिछले 3 वनडे में प्रदर्शन:
भारत बनाम वेस्टइंडीज – ब्रिजटाउन – 7 रन.
भारत बनाम वेस्टइंडीज – ब्रिजटाउन – 34 रन.
भारत बनाम वेस्टइंडीज – तरौबा – 85 रन.
शुभमन गिल का पिछले 3 टी20 में प्रदर्शन:
भारत बनाम वेस्टइंडीज – तरौबा – 3 रन.
भारत बनाम वेस्टइंडीज – प्रोविडेंस – 34 रन.
भारत बनाम वेस्टइंडीज – प्रोविडेंस – 85 रन.
.
Tags: India vs west indies, Shubman gill, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 16:15 IST