[ad_1]
हाइलाइट्स
कुसल मेंडिस ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली बड़ी जीत पर जताई खुशी
श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंची
नई दिल्ली. श्रीलंका ने इंग्लैंड (ENG vs SL) को 8 विकेट से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में दूसरी जीत दर्ज की. लंकाई टीम इस जीत से 10 टीमों के पॉइंट टेबल में पाकिस्तान को पछाड़कर 5वें नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने 146 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. इस जीत से लंकाई टीम का नेटरनरेट भी बेहतर हुआ है. कार्यवाहक कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने जीत के बाद कहा कि उनकी टीम के पास लीग स्तर पर अब 4 मैच खेलने को है. यदि इनमें से उनकी श्रीलंकाई टीम 3 मैच जीतने में सफल रही तो फिर वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
कुसल परेरा की अगुआई में श्रीलंकाई गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद ओपनर पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रमा की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 156 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद लंकाई टीम ने 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैच में 3 विकेट लेने वाले पेसर लाहिरू कुमारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मेंडिस इस मुकाबले में 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए.
ENG vs SL: श्रीलंका ने ‘करो- मरो’ मैच में चैंपियन इंग्लैंड को सिखाया सबक, बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया
‘लगातार 3 मुकाबले जीतने होंगे’
जीत के बाद कुसल मेंडिस ने कहा, ‘ हमारा नेटरनरेट बढ़ा है जो टीम के लिए अच्छा है. हमने आज अच्छी गेंदबाजी की. सभी ने आज अच्छा प्रदर्शन किया. हमारे पास और 4 मैच बचे हैं. यदि इनमें से हम लगातार 3 मुकाबले जीतने में सफल रहे तो फिर हम सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएंगे. खिलाड़ियों ने पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि हम अगले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
श्रीलंका ने लगातार 5वीं बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया
2007 वर्ल्ड कप से श्रीलंका की टीम हमेशा विश्व कप में इंग्लैंड पर भारी रही है. लंकाई टीम ने 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड को 2 रन से हराया था जबकि 2011 के वर्ल्ड कप में उसने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. 2015 के विश्व कप में लंका ने अंग्रेजों को 9 विकेट से पटखनी दी थी वहीं 2019 के विश्व कप में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराया था.
.
Tags: England vs Sri lanka, Kusal Mendis, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 20:52 IST
[ad_2]