3 दिन में 3 टीमों का पत्ता कट! वर्ल्ड कप से लगभग बाहर, पाकिस्तान समेत 2 टीमों के रास्ते क्या हो गए बंद


नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पिछले तीन दिनों में तीन ऐसे मुकाबले देखने को मिले जो करो या मरो थे. तीन लगातार मुकाबले में पहले मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और फिर पाकिस्तान क्रिकेट के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया. अब वो अपने दम पर तो इस टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सकते हैं. तीसरी टीम के लिए तो रास्ते लगभग बंद ही हो गए.

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का हार बहुत ही बुरा है. अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में से टीम को 4 मैच में जीत मिली है. पाकिस्तान के खाते में भले ही दो जीत है लेकिन उसने 6 मैच खेला है. इस लिस्ट में बांग्लादेश तीसरी टीम है जो बाहर होने की कगार पर खड़ी है. टूर्नामेंट के पिछले तीन दिन में तीन टीमों की उम्मीदें वर्ल्ड कप में लगभग खत्म हो गई.

3 टीमों की उम्मीदें लगभग खत्म
इस विश्व कप के ग्रुप स्टेज से बाहर निकलकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर टीम को कम से कम 5 मुकाबले जीतने हैं. 6 जीत से अंतिम चार में जगह पक्की होगी लेकिन 5 जीत हासिल करने वाली टीम भी दौड़ में बनी रहेगी. अब पिछले दिन तीन में जो हुआ है उससे इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम 5 जीत तक पहुंच सकती है लेकिन बांग्लादेश का खेल खत्म हो चुका है.

3 दिन में 3 टीमों का पत्ता कट! वर्ल्ड कप से लगभग बाहर, पाकिस्तान समेत 2 टीमों के रास्ते क्या हो गए बंद

इंग्लैंड ने 5 मैच में 1 जीत हासिल किया है और अगले 4 मुकाबले जीतकर 5 जीत यानी 10 अंकों तक पहुंच सकती है. पाकिस्तान ने 6 मैच में 2 जीत हासिल की है और अगले 3 मैच जीतकर 10 अंकों तक पहुंच सकती है. बांग्लादेश ने 6 में से 1 मुकाबला जीता है वो अगले 3 मैच में विरोधी को हराए फिर फिर 8 अंकों तक ही पहुंचेगी.

अंक तालिका की स्थिति

साउथ अफ्रीका फिलहाल पहले स्थान पर है जबकि भारत 5 जीत के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया चौथे जबकि श्रीलंका की टीम पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान छठे और अफगानिस्तान की टीम सातवें स्थान पर है.  8वें नंबर पर नीदरलैंड्स और 9वें पर बांग्लादेश जबकि इंग्लैंड सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.

Tags: Babar Azam, Bangladesh, England, India Vs Pakistan, World cup 2023

Leave a Comment