टेस्ट डेब्यू में किया कमाल, टी20 में भी विरोधी टीम को नहीं बख्शा, क्या एशिया कप और WC में मिलेगा मौका?

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) के बीच चौथा टी20 फ्लोरिडा में खेला गया. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने चैन की सांस ली. दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. यह सीरीज अब 2-2 से बराबरी पर आ गई है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने शुभमन गिल के साथ शतकीय पार्टनरशिप की.

यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 51 गेंदों में 84 रन बनाए. जिसमें उनके 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं शुभमन गिल ने 77 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल इससे पहले वाले टी20 मैच में फ्लॉप हुए थे. लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है. उन्होंने पहले ही टी20 सीरीज में सबका दिल जीता. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ही यशस्वी ने शतक जड़ने का कारनामा किया था. पहली ही इनिंग में उन्होंने 171 रन बनाए थे.

IND vs WI 4th T20: यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या को क्यों बोला थैंक्यू?

इसके बाद उन्होंने टी20 सीरीज में धमाल मचाया. भले वह अपने पहले टी20 मुकाबले में फेल हो गए थे. लेकिन अगले ही मैच में यशस्वी जायसवाल ने दिखा दिया कि उन्हें भारतीय टीम का भविष्य क्यों कहा जा रहा है. टी20 और टेस्ट में तो यशस्वी जायसवाल ने सबका दिल जीत लिया है. इसकी उम्मीद है कि वह वनडे फॉर्मेट में भी भारत के लिए अच्छा करेंगे.

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए अभी भी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. यशस्वी ने अब तक अपने प्रदर्शन ने किसी भी फॉर्मेट में निराश नहीं किया है. ऐसे में उन्हें एशिया कप की टीम में मौका देना कोई गलत नहीं होगा. अगर उन्होंने एशिया कप में अच्छा किया तो वह वर्ल्ड कप टीम में भी एंट्री मार सकते हैं. हालांकि, यह सेलेक्टर पर निर्भर करेगा कि वह जयसवाल को मौका देंगे या नहीं

Tags: Asia cup, IND vs WI, Team india, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Leave a Comment