वर्ल्ड कप से पहले खूंखार गेंदबाज ने लिया संन्यास, झटके 947 विकेट, एक पारी में 9 विकेट लेने का कारनामा भी किया

[ad_1]

नई दिल्ली. इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन है. वर्ल्ड कप का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाना है. पिछले दिनों एशेज सीरीज के बाद तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास ले लिया. मोईन खान ने भी फिर से टेस्ट में वापसी से इनकार कर दिया. इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने संन्यास लिया. अब इंग्लैंड के एक और क्रिकेटर से खेल छोड़ने का ऐलान कर दिया है. 34 साल के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. फिन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 947 विकेट झटके. एक पारी में 37 रन देकर 9 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. इससे उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.

18 साल के प्रोफेशनल करियर के दौरान स्टीवन फिन ने इंग्लैंड की ओर से 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले. वे 3 बार एशेज सीरीज जीतने वाली इंग्लिश टीम का भी हिस्सा रहे. फिन पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से जूझ रहे थे. फिन से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले 12 महीने से मैं अपनी चोट से जूझ रहा और अंत में इससे हार गया. मैं अपने को खुशनसीब मानता हूं कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेल सका. मेरी यात्रा उतार-चढ़ाव भरी रही.

16 की उम्र से काउंटी खेलना शुरू किया
6 फिट 7 इंच के स्टीवन फिन ने 16 साल की उम्र से काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 570, लिस्ट-ए क्रिकेट में 201 और टी20 क्रिकेट में 176 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने कुल 947 विकेट अपने नाम किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. 15 बार 5 और एक बार 10 विकेट लिया. फिन ने टेस्ट में 30 की औसत से 125, वनडे में 29 की औसत से 102 और टी20 इंटरनेशनल में 22 की औसत से 27 विकेट लिए.

टीम इंडिया नई सीरीज के लिए तैयार, बदल जाएगा कप्तान, सूर्यकुमार यादव सहित 7 खिलाड़ी लौटेंगे घर

स्टीवन फिन ने 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. हालांकि वे 2017 के बाद से इंग्लैंड की ओर से कोई मैच नहीं खेल सके. उन्होंने अंतिम फर्स्ट क्लास का मैच पिछले साल जुलाई में खेला था. इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप की भी डिफेंडिंग चैंपियन है.

Tags: England, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment