वर्ल्ड कप में चुने जाने की उम्मीद कम, भारतीय धुरंधर का बड़ा फैसला, विदेशी टीम की तरफ से खेलेंगे टूर्नामेंट

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इंग्लैंड का रुख करते नजर आ रहे हैं. कई पूर्व कप्तान ने भी अपना फॉर्म हासिस करने के लिए काउंटी का रुख किया था. हालिया दिनों में भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा के साथ अर्शदीप सिंह, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ भी इंग्लैंड के क्लब की तरफ से खेलते नजर आ चुके हैं, इस लिस्ट में एक और भारतीय धुरंधर का नाम जुड़ गया है.

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ेंगे. सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा पहले ही इस काउंटी टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उनादकट पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस फैसले को लेने का मतलब साफ है कि एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में उनका नाम नहीं होगा. टीम मैनेजमेंट से बात करने के बाद ही उनादकट ने इतना बड़ा कदम उठाया होगा.

ससेक्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया,‘‘ जयदेव डरहम, लीस्टरशर और डर्बीशर के खिलाफ होने वाले मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.’’ पुजारा ने पिछले सत्र में ससेक्स की कप्तानी की थी जबकि उनादकट पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे. ऐसा बहुत कम देखने को मिला है जबकि भारत के दो खिलाड़ी इंग्लैंड की घरेलू प्रतियोगिता में एक ही टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

10 साल बाद हुई टेस्ट में वापसी

भारतीय टीम की तरफ से पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले जयदेव उनादकट को मैच खेलने का भी मौका मिला. 2012 के बाद सीधा 2022 में उनको टेस्ट टीम में जगह मिली और प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर 10 साल बाद खेलने का सपना पूरा किया. इसके बाद वनडे में भी उनको 10 साल के बाद मैदान पर उतरने का मौका मिला.

Tags: Cheteshwar Pujara, Jaydev unadkat

[ad_2]

Leave a Comment