3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी, धोनी से मिली धमाका करने की ट्रेनिंग, आयरलैंड में मचाएगा बवाल !

[ad_1]

नई दिल्ली. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के टी20 सीरीज का इंतजार हर किसी को है. 3 मैचों की इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं जिसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह सहित इंडियन प्रीमियर लीग में धमाका करने वाले ऑलराउंडर का नाम भी शामिल है. टीम इंडिया में शानदार एंट्री करने वाले शिवम दुबे को खराब प्रदर्शन के बाद बाहर होना पड़ा था लेकिन अब उनको फिर वापसी का मौका मिला है.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में मिली टी20 सीरीज हार को भुलाकर नए मिशन की शुरुआत करने जा रही है. शुक्रवार 18 अगस्त को तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. सीरीज के दौरान सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और कप्तानी चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह करेंगे. सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और ऋतुराज गायकवाड पर नजर होगी. वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी शिवम दुबे के प्रदर्शन पर भी नजर होगी.

3 साल बाद वापसी करेगा ऑलराउंडर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आखिरी बार भारत की तरफ से साल 2020 में इंटरनेशनल मैच खेला था. फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह टी20 मुकाबला खेलने उतरे थे जिसके बाद वह टीम में अब 3 साल के अंतरात बाद वापसी करने जा रहे हैं. 13 टी20 इंटरनेशनल में शिवम दुबे ने 5 विकेट लेने के साथ 105 रन बनाए हैं.

धोनी से मिली धमाके की ट्रेनिंग

टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किए जाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेल में सुधार करने का मौका मिला. 2023 में उन्होंने 16 मैच में 411 रन बनाए जिसमें कुल 35 छक्के और 12 चौके जमाए. शिवम ने इस सीजन में 3 फिफ्टी जमाई जिसमें 52 रन सर्वाधिक स्कोर रहा.

Tags: India vs Ireland, Shivam Dube

[ad_2]

Leave a Comment