Ind vs Ire: टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज, आयरलैंड को पहले टी20 में हराया, D/L नियम से हुआ फैसला

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड में टी20 सीरीज की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बनाए थे कि बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को विजेता घोषित किया गया.

वेस्टइंडीज में मिली टी20 सीरीज की हार को भुलाकर आयरलैंड के खिलाफ नए कप्तान के साथ उतरी भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया. घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने आयरलैंड की टीम को शुरुआती झटके देते हुए बड़ा स्कोर बनाने के रोक दिया. बैरी मैक्कार्थी ने आठवें नंबर पर आकर अर्धशतक जमाते हुए टीम को 139 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड ने ओपनिंग की. जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऋतुराज 19 रन पर नाबाद रहे.

D/L नियम से हुआ फैसला

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बारिश की खलल की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. भारत की पारी के 6.5 ओवर के बाद का खेल बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. भारतीय टीम ने इस वक्त तक 2 विकेट पर 47 रन बनाए थे. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टीम इंडिया 2 रन आगे चल रही थी और टीम को इतने ही रन से विजेता घोषित किया गया.

बुमराह की दमदार वापसी

पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से चोट की वजह से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दमदार वापसी की. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बतौर कप्तान उतरे इस धुरंधर ने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाए. दूसरी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी और पांचवीं गेंद पर कप्तान ने लोर्कन टकर को चलता किया.

Tags: India vs Ireland

[ad_2]

Leave a Comment