क्या बारिश की वजह से धुल जाएगा दूसरा टी20, पहला मैच बीच में हुआ था बंद, आयरलैंड के मौसम ने बिगाड़ा खेल

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने वाली है. टीम इंडिया के लिए पहला मैच अच्छा रहा था लेकिन बारिश की वजह से फैंस का मजा किरकिरा हो गया था. भारत ने पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रन से जीता था. सीरीज के दूसरे मुकाबले पर भी बारिश का साया बताया जा रहा है. मेजबान आयरलैंड के लिए यह मुकाबला बेहद जरूरी है.

भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले डबलिन में खेलने वाली है. पहला मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था. भारतीय के नए टी20 कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. आयरलैंड की टीम 7 विकेट पर 139 रन तक ही पहुंच पाई थी. भारत ने 2 विकेट पर 6.5 ओवर में 47 रन बनाए थे तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हुआ और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रन से विजेता घोषित किया गया.

दूसरे टी20 से पहले मौसम का हाल

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला भले ही बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका हो लेकिन दूसरे मैच में ऐसा कम होने के आसार हैं. मौसम को लेकर जो जानकारी दी गई है इसके मुताबिक मैच में बारिश की आशंका तो जताई गई है लेकिन बेहद कम, 10 फीसदी के लगभग बारिश इस मैच को शायद खराब कर सकती है लेकिन पूर्वानुमान में 6 से 7 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया गया है. मैच के दौरान हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और तापमान 22 से 15 डिग्री तक रहेगा.

Tags: India vs Ireland, Jasprit Bumrah

[ad_2]

Leave a Comment