AFG का वो क्रिकेटर जिसने बीच मैदान में उड़ाया धुंआ, मोटापे का बनाया मजाक, मैदान में खेली ताबड़तोड़ पारियां, धोनी भी हुए पीछे

[ad_1]

हाइलाइट्स

AFG का वो क्रिकेटर जिसने बीच मैदान में उड़ाया धुंआ
मोटापे का बनाया मजाक, मैदान में खेली ताबड़तोड़ पारियां

नई दिल्ली. अफगनिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) के बारे में कौन नहीं जानता है. मैदान में लोग उनके छक्के-चौके से ज्यादा उनके वजन को देखकर हैरान रहते थे. इसके बावजूद उन्होंने कभी भी इसे अपने खेल के आड़े नहीं आना दिया और अपनी टीम को कई अहम मुकाबले जिताए.

बीच मैदान में जब सिगरेट का कश लगाने लगे शहजाद:

बारिश या अन्य कारणों से जब मैच रुकता है तब खिलाड़ियों को अक्‍सर अभ्‍यास करते या चाय कॉफी का लुत्‍फ उठाते हुए देखा जाता है. मगर एक मुकाबले के दौरान जब बारिश की वजह से मैच रुका तो शहजाद बीच मैदान में स्‍मोकिंग करते हुए पकड़े गए थे. शहजाद के इस हरकत के बाद उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं.

यह भी पढ़ें- IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह के लिए आसान नहीं है आयरलैंड दौरा, 3 सवालों का देना होगा जवाब

हालांकि, उनकी इस हरकत के बाद मैच अधिकारियों ने उनकी जमकर फटकार भी लगाई थी. इस बीच अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के चलते एक डीमेरिट अंक भी उन्हें दिया गया. शहजाद को बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के कोर्ड ऑफ कंडक्‍ट की धारा 2.20 के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया था. उस दौरान वह मिनिस्‍टर ग्रुप ढाका टीम का हिस्‍सा थे.

टी20 में धोनी से आगे हैं शहजाद:

मोहम्मद शहजाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आगे हैं. धोनी ने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में जहां 98 मैच खेलते हुए 85 पारियों में 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. वहीं शहजाद के नाम टी20 क्रिकेट के 69 पारियों में 29.71 की औसत से 1961 रन दर्ज है. इस बीच उनके बल्ले से एक शतक और 11 अर्द्धशतक निकले हैं.

Tags: Afghanistan, Afghanistan Cricket, Ms dhoni

[ad_2]

Leave a Comment