Amazon goodbye to Work From Home employees will have to come to the office in 5 days a week

[ad_1]

Amazon Work From Home : कोविड-19 की वजह से दुनियाभर में कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को लागू किया था। लेकिन अब वर्क फ्रॉम होम का चलन खत्‍म होने लगा है। कई बड़ी कंपनियां अपने एम्‍प्‍लॉइज को रोजाना या फ‍िर कभी-कभार दफ्तर बुला रही हैं। एमेजॉन (Amazon) ने भी अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों को ऑफ‍िस लौटने के लिए कहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, CEO एंडी जेसी ने 16 सितंबर को एक मेमो में लिखा कि वह अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों को जनवरी से हफ्ते में पांच दिन ऑफ‍िस बुलाएंगे। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि कर्मचारी 2 जनवरी 2025 से नई पॉलिसी का पालन करेंगे।

वॉशिंगटन पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार, फ‍िलहाल एमेजॉन कर्मचारी 3 दिन दफ्तर आ रहे हैं। एंडी जेसी ने कर्मचारियों को लिखे नोट में कहा कि जब हम पिछले 5 साल पर नजर डालते हैं, तो हम मानते हैं कि ऑफ‍िस में साथ रहने के काफी फायदे हैं। इस दौरान हम आपस में सहयोग करते हैं। विचार करते हैं। एक्‍सपेरिमेंट करना सरल हो जाता है और एक-दूसरे से सिखना और स‍िखाना ज्‍यादा सहज होता है। 

जेसी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान परिस्थि‍तियां और थीं। उम्मीद है कि लोग ऑफ‍िस में मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, एमेजॉन ने भी बाकी कंपनियों को फॉलो किया है। अमेरिका में ज्‍यादातर कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को कम कर रही हैं और कर्मचारियों को ऑफ‍िस बुलाने के लिए सख्‍त नियमों को लागू किया जा रहा है।  SAP, AT&T और Dell जैसी कंपनियों ने भी वर्क फ्रॉम होम को वापस लिया है। 

हालांकि कई कर्मचारी अब दफ्तर नहीं लौटना चाहते वो नई पॉलिसीज के खिलाफ हैं और इस्‍तीफा देकर विरोध जता रहे हैं। कोविड-19 के दौरान सबसे पहले टेक कंपनियों ने ही वर्क फ्रॉम होम को लागू किया था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। कुछ कंपनियों ने हफ्ते में तीन दिन तो कुछ ने 5 दिनों का ऑफ‍िस वर्क लागू किया है। जूम (Zoom) जिसका कोविड के दौरान खूब इस्‍तेमाल किया गया, वह भी अपने कर्मचारियों को कभी-कभार वापस बुला रही है। डिज्‍नी, गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका ने रिमोट वर्क का कल्‍चर खत्‍म किया है। 

एमेजॉन का कहना है कि उसकी अपडेटेड पॉलिस कोविड महामारी से पहले वाली ही होगी। कर्मचारी आपात स्थितियों में घर से काम कर पाएंगे, लेकिन बिना किसी वैलिड वजह के हफ्ते में दो दिन का वर्क फ्रॉम होम नहीं मिलेगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Leave a Comment