Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड किया ध्वस्त, बने एशेज के ‘सिक्सर किंग’! केविन पीटरसन को छोड़ा पीछे

[ad_1]

हाइलाइट्स

बेन स्टोक्स ने तोड़ा केविन पीटरसन का रिकॉर्ड.
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 283 रन.

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 5वें एशेज टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. आखिरी टेस्ट में बेन स्टोक्स ने खास उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 18 साल पहले का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. स्टोक्स एशेज के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बैटर साबित हुए हैं. उन्होंने पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन को इस बार पछाड़ दिया है.

केविन पीटरसन ने साल 2005 के एशेज में 14 छक्के ठोक एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन बेन स्टोक्स ने पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन इस रिकॉर्ड को पछाड़ दिया. उन्होंने अब तक 15 छक्के लगा दिए हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 42 रन का अहम योगदान दिया. अब तक इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 85 रन की बहुमूल्य पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 283 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई.

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खड़ा किया विशाल स्कोर

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का पीछा करते हुए 295 रन बना लिए थे. इसके बाद उतरी इंग्लैंड ने शानदार बैटिंग की. सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली. उसके बाद बैटिंग करने आए जो रूट क्रीज पर जम गए. लेकिन बदकिस्मती से वह अपने शतक से 9 रन दूर रह गए. इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर अब तक 389 रन बना लिए हैं. अब देखना होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्कोर को पछाड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

Tags: Ashes, Ben stokes, ENG vs AUS

[ad_2]

Leave a Comment