नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए इस बार का एशिया अहम रहने वाला है. इस टूर्नामेंट को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. एशिया कप 30 अगस्त से 17 नवंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. लेकिन टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर आ रही है. केएल राहुल को अभी एनसीए की मेडिकल टीम ने फिट घोषित नहीं किया है. रविवार या सोमवार को प्रैक्टिस मैच होना है. इसके आधार पर राहुल की फिटनेस पर फैसला होना है. वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें, तो अभी भी मैच फिटनेस से काफी दूर हैं.
टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, एनसीए की मेडिकल टीम प्रैक्टिस मैच के बाद केएल राहुल की फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला करेगा. नंबर-4 के लिए राहुल को टीम इंडिया का बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. जून में उनकी सर्जरी हुई थी. राहुल ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था, जिसमें वे बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे थे. वर्ल्ड कप के लिए केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर मौका मिल सकता है. 2019 वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो नंबर-4 टीम के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हुआ था. अंतिम समय में अंबाती रायुडू की जगह विजय शंकर को टीम में जगह दी गई थी.
अय्यर के लिए आने वाले दिन अहम
रिपोर्ट्स के अनुसार, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी मैच फिटनेस से काफी दूर हैं. आने वाले दिन उनके लिए काफी अहम रहने वाले हैं, क्योंकि 5 सितंबर को सभी टीम को आईसीसी को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की अंतरिम सूची देनी है. हालांकि इसमें 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. एशिया कप में भारत को पहले मैच में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. राहुल के फिटनेस के बाद ही टीम घोषित की जाएगी.
एशिया कप में केएल राहुल को बतौर बैटर खिलाए जाने का प्लान है. ईशान किशन बतौर विकेटकीपर खेलेंगे. कोच राहुल द्रविड़ उन्हें वर्ल्ड कप टीम में बतौर विकेटकीपर रखना चाहते हैं, जिससे टीम का बैलेंस सही रहे. एनसीए हेड और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण खुद राहुल की चोट की निगरानी कर रहे हैं. ऐसे में राहुल की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही है.
.
Tags: Asia cup, KL Rahul, Shreyas iyer, Team india
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 13:32 IST