हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है
25 साल का गेंदबाज जगह नहीं मिलने पर भड़का
नई दिल्ली. किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का ऐलान हो और बवाल या विवाद ना हो, ऐसा कम ही देखने और सुनने को मिलता है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया था. शान मसूद और इशानुल्लाह की इस टीम से छुट्टी हो गई तो ऑलराउंडर इमाद वसीम भी बाहर हो गए. इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए के खिलाफ शतक ठोकने वाले तैयब ताहिर को टीम में जगह दी गई. इस टीम में पेसर शाहनवाज दहानी को भी मौका नहीं मिला तो इससे वो भड़क और टीम सेलेक्शन को लेकर पीसीबी और सेलेक्टर्स पर सवाल खड़े कर दिए.
बता दें कि हाल ही में चीफ सेलेक्टर बनाए गए इंजमाम उल हक ने एशिया कप के लिए टीम चुनी है. 18 सदस्यीय टीम 22 से 26 अगस्त तक श्रीलंका में अफगानिस्तान से भिड़ेगी और एशिया कप के लिए इसमें से 17 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एशिया कप का ओपनिंग मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा.
दहानी ने रशीद लतीफ के जरिए सेलेक्टर्स को घेरा
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर रशीद लतीफ ने ट्विटर पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का लिस्ट-ए करियर का रिकॉर्ड साझा किया था, उस लिस्ट में शाहनवाज दहानी का नाम नहीं था. बस फिर क्या था, पहले ही टीम में शामिल न किए जाने से नाराज बैठे शाहनवाज ने लतीफ को ही घेर लिया और ट्वीट कर उनको ही खरी-खोटी सुना दी. साथ ही सेलेक्टर्स पर भी निशाना साध दिया.
खेल पत्रकारों पर खड़े किए सवाल
रशीद लतीफ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दहानी ने लिखा, “लगता है कि दहानी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नहीं हैं”. शाहनवाज ने टीम सेलेक्शन को लेकर पीसीबी के जिम्मेदारों और सेलेक्टर्स से सवाल न करने के लिए खेल पत्रकारों को भी कठघरे में खड़ा किया और लिखा, “एक भी पत्रकार या क्रिकेट एक्सपर्ट ने सवाल पूछने या सेलेक्टर्स को ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत नहीं की”.
25 साल के शाहनवाज दहानी ने पाकिस्तान के लिए 2021 में टी20 तो 2022 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अबतक खेले 2 वनडे में 2 विकेट लिए हैं, तो 11 टी20 में इस पेसर ने 8 विकेट झटके हैं. दहानी लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, सउद शकील, सलमान अली आगा, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम.
.
Tags: Asia cup, Inzamam ul haq, Pakistan, Shahnawaz dahani
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 11:19 IST