Asia Cup: संजू सैमसन ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी! एशिया कप से कट सकता है पत्ता, आकाश चोपड़ा ने चेताया


हाइलाइट्स

संजू सैमसन ने आखिरी वनडे में ठोका था अर्धशतक.
भारत-विंडीज की टीमें 12 अगस्त को चौथा टी20 खेलेंगी.

नई दिल्ली. टीम इंडिया में कुछ प्लेयर्स खुद को साबित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिहाज से इन प्लेयर्स के पास काफी लिमिटेड मौके हैं. इस लिस्ट में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे प्लेयर्स का नाम है. संजू सैमसन लंबे समय से मौके के लिए तरस रहे थे. उन्हें वनडे सीरीज में 2 मैच में खेलने के मौका मिला जिसमें एक मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया. इसके बावजूद आकाश चोपड़ा ने एशिया कप में उनकी मौजूदगी को लेकर शंका जाहिर की है.

अंतिम वनडे में संजू के बल्ले से अर्धशतक देखने के बाद उम्मीद थी कि वह यह फॉर्म टी20 सीरीज में जारी रखेंगे. लेकिन संजू सैमसन तीनों टी20 में फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद इन मौकों को लेकर संजू सवालिया निशान बन चुके हैं. आकाश चोपड़ा ने एशिया कप को लेकर कहा, ‘यदि केएल राहुल की मौजूद रहते हैं तो मैं वर्ल्ड कप और एशिया कप में मैं उनकी मौजूदगी को नहीं देखता.’ आकाश चोपड़ा का सीधा निशाना संजू सैमसन की टी20 फॉर्म को लेकर नजर आ रही है.

संजू सैमसन की ईशान किशन से जंग

संजू सैमसन का सीधा कंपटीशन अब ईशान किशन से नजर आता है. ईशान ने वनडे सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक ठोककर सभी का ध्यान खींचा है. ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन के स्थान पर ईशान किशन की जगह पक्की नजर आती है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. केएल राहुल और ईशान किशन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.

तिलक वर्मा हैं सुरेश रैना की ‘कॉपी’ या फिर ‘इत्तेफाक’, 5 आंकड़े कर देंगे हैरान, उसी अंदाज में मारी एंट्री

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म की बात करें तो टी20 में उनका बल्ला फिर से आग उगलने लगा है. स्काई ने तीसरे टी20 में विंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने महज 44 गेंद में 83 रन की विस्फोटक पारी को अंजाम दिया. ऐसी बल्लेबाजी देखने के बाद स्काई पर एक बार फिर वनडे में दांव खेला जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि सूर्या वनडे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Tags: Asia cup, Icc world cup, Sanju Samson, Team india

Leave a Comment