Asia Cup के लिए आज घोषित होगी टीम, पर कन्फ्यूजन रहेगा बरकरार, आयरलैंड गए 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाया सिरदर्द

[ad_1]

नई दिल्ली. एशिया कप के लिए अब से कुछ घंटे बाद भारतीय टीम घोषित होनी है. बीसीसीआई सेलेक्टर्स इसी के साथ वर्ल्ड कप की संभावित टीम का भी ऐलान कर सकते हैं. 5 सितंबर तक वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को देने हैं. हालांकि इसमें 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में एशिया कप का प्रदर्शन भी कई खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है. एशिया कप की बात करें, तो 15 सदस्यीय टीम के साथ 2 से 3 रिजर्व प्लेयर भी श्रीलंका भेजे जा सकते हैं. यानी वर्ल्ड कप को लेकर कन्फ्यूजन बना रहेगा. एशिया कप के मुकाबले 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने हैं. पिछले साल हुए एशिया कप की बात करें, तो भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा आगे की प्लानिंग को लेकर बात कर सकते हैं. लेकिन केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर सवाल बना हुआ है. राहुल लगभग फिट हैं. ऐसे में उन्हें बतौर विकेटकीपर एशिया कप के लिए शामिल किया जा सकता है. अय्यर की फिटनेस को लेकर सवाल बना हुआ है. उनकी जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किए जाने की बात हो रही थी, लेकिन वे आयरलैंड के खिलाफ दोनों टी20 में कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव रेस में आ गए हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा की जोरदार शुरुआत
एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो बतौर तेज गेंदबाज 3 खिलाड़ियों की जगह पक्की है. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. चौथे गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर की जगह भी लगभग पक्की मानी जा रही थी, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक धारदार गेंदबाजी की है.  ऐसे में वे भी रेस में आ गए हैं. उन्होंने चोट के बाद लंबे समय बाद वापसी की है. पिछले वनडे वर्ल्ड कप के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो शार्दुल ने वनडे में सबसे अधिक विकेट लिए हैं.दोनों की टी20 में उन्हें 2-2 विकेट मिले. 27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा 14 वनडे में 24 की औसत से 25 विकेट ले चुके हैं. 12 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

एशिया कप के सिर्फ 2 मैच
टीम इंडिया को एशिया कप में 2 सितंबर को पाकिस्तान से जबकि 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ना है. दूसरी ओर वर्ल्ड कप के लिए 5 सितंबर तक आईसीसी को नाम भेजने हैं. यानी एशिया के सिर्फ 2 मैच के प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप की टीम में बदलाव करना पड़ेगा. ऐसे में 21 अगस्त को एशिया कप के साथ ही वर्ल्ड कप की भी टीम घोषित की जा सकती है. लेकिन जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन एशिया कप में अच्छा नहीं रहा, उनका पत्ता 27 सितंबर से पहले कट भी सकता है.

रिंकू सिंह 2023 में जड़ चुके 23 छक्के, फिर क्यों कहा- 10 साल बाद आया मौका, कप्तान बुमराह ने लगाया गले

एशिया कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल या रविचंद्रन अश्विन.

Tags: Asia cup, BCCI, Team india

[ad_2]

Leave a Comment