Babar Azam PCB Chairman Zaka Ashraf Rift : PCB चीफ और बाबर आजम के बीच तकरार? क्यों जका अशरफ ने लीक किए कप्तान के प्राइवेज मैसेज, LIVE शो में भी दिखाए गए


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट का हाल कुछ ठीक नहीं चल रहा. एक तरफ विश्व कप 2023 में टीम लगातार हार रही, तो दूसरी ओर मैदान के बाहर भी खींचतान जारी है. ताजा मामला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ और कप्तान बाबर आजम से जुड़ा है. पीसीबी चीफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बाबर का व्हाट्सऐप मैसेज लीक कर दिया. पीसीबी चीफ ने ऐसा पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ के उन पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए किया.

पीसीबी चीफ जका अशरफ के ऐसा करने के बाद से विवाद बढ़ सकता है क्योंकि ये नहीं पता चला है कि बाबर आजम ने उन्हें लाइव टीवी शो पर अपने प्राइवेट मैसेज शेयर करने की इजाजत दी थी या नहीं. अगर बाबर ने ऐसा नहीं किया है तो फिर ये गोपनीयता के उल्लंघन का गंभीर मामला है.

क्यों जका अशरफ ने बाबर का मैसेज लीक किया?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों जका अशरफ ने मैसेज लीक किया. ऐसे क्या आरोप राशिद लतीफ ने उन पर लगाए थे. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर लतीफ ने हाल ही में कहा था कि बाबर आजम ने जका अशरफ को कॉल और मैसेज किए थे लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया था. इन्हीं आरोपों पर जका अशरफ ने पाकिस्तान के लोकल न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा. उन्होंने अपने ऊपर लगाए राशिद लतीफ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बाबर ने उनसे सीधे बात करने की कोशिश ही नहीं की.

पीसीबी चीफ ने कहा, “वो (लतीफ) कह रहे कि मैंने बाबर का फोन नहीं उठाया पर हकीकत तो ये है कि बाबर ने उन्हें फोन ही नहीं किया था. वैसे भी कप्तान टीम डायरेक्टर या फिर पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से बात करता है. ऐसे में बाबर उन्हें क्यों फोन करेंगे?”

अशरफ ने अपनी बात को सच साबित करने के लिए इंटरव्यू लेने वाले शख्स के साथ बाबर आजम के व्हाट्सऐप मैसेज शेयर किया. ये बातचीत बाबर और पीसीबी के COO सलमान नसीर के बीच हुई थी, जिसे लाइव टीवी शो में भी दिखाया गया. पीसीबी चेयरमैन के ऐसा करने की वजह बस यही थी कि वो ये साबित करना चाहते थे कि बाबर ने उन्हें न तो फोन किया और न ही उनका कोई मैसेज आया.

बाबर आजम के मैसेज में था क्या?
अब सवाल है कि पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने जो व्हाट्सएप मैसेज लीक किए, उसमें था क्या? दरअसल, जो मैसेज जका अशरफ ने टीवी चैनल के साथ शेयर किया था, उसमें पीसीबी के COO सलमान नसीर बाबर से पूछते हैं कि टीवी और सोशल मीडिया पर एक बात चल रही है कि आपने जका अशरफ को फोन किया था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. क्या आपने वाकई पीसीबी चेयरमैन को फोन किया था? इस पर बाबर ने जवाब दिया था कि उन्होंने पीसीबी चीफ को फोन कॉल नहीं की है.

World Cup LIVE Update: श्रीलंका-अफगानिस्तान की टक्कर, सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी

बाबर के निजी मैसेज लाइव शो में दिखाए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर अली भड़क गए. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि पीसीबी चेयरमैन या फिर टीवी चैनल ने बाबर आजम को ये बताया था कि उनके निजी मैसेज लाइव शो में दिखाए जा रहे और इसके लिए क्या कप्तान की इजाजत ली गई थी?

इस लाइव शो के बाद एंकर वसीम बादामी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने माना है कि उन्हें बाबर आजम का मैसेज लीक नहीं करना चाहिए था. उनसे गलती हुई है.

Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket Board, PCB Chairman, World cup 2023



Leave a Comment