[ad_1]
हाइलाइट्स
उमरान मलिक को 2 वनडे में नहीं खुला खाता.
एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं हैं उमरान.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में महज 3 महीने का समय बचा हुआ है. बीसीसीआई के लिए वर्ल्ड कप के लिए शानदार टीम तैयार करना सबसे बड़ा मिशन है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में मौजूद कुछ प्लेयर्स की टेस्टिंग जारी है. शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर सेलेक्टर्स की नजरें लगातार बनी हुई हैं. इस सीरीज में सेलेक्टर्स ने कुछ खिलाड़ियों पर दांव खेला है. जिसमें से एक नाम रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) का भी है. लेकिन वह बीसीसीआई (BCCI) के वर्ल्ड कप प्लान पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं.
सेलेक्टर्स उमरान मलिक की पेस को तबज्जो देते नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड कप के लिहाज से मिडिर ओवर्स में उमरान मलिक टीम के लिए अपनी गति से ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. जिसके चलते उनपर एक दांव खेला गया. लेकिन अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 2 मैच खेल चुकी है. इन दोनों मुकाबलों में उमरान सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरें हैं. 2 मैच में उमरान मलिक 2 विकेट भी अपने खाते में नहीं जोड़ सके. पहले मैच में उन्होंने 3 ओवर में 17 रन दिए और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया. वहीं, दूसरे वनडे की बात करें तो उन्होंने 3 ओवर में 27 रन खाए और एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी. उनके इस प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
वर्ल्ड कप खेलने की क्यों थी उम्मीद?
उमरान मलिक के वर्ल्ड कप टीम में होने की उम्मीद काफी जताई जा रही थी. जिसकी वजह थी उनका एशियन स्क्वाड का हिस्सा न होना. बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए स्क्वाड का ऐलान करने से पहले साफ किया था कि एशियन गेम्स में वही खिलाड़ी खेलेंगे जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उमरान को एशियन गेम्स के लिए नहीं चुना गया है. जिसके चलते लगातार वर्ल्ड कप में उनकी जगह के चर्चे चल रहे हैं. लेकिन यदि वह इस तरह का प्रदर्शन करते रहे तो वह दोनों जगह से हाथ धो बैठेंगे.
VIDEO: एमएस धोनी की वीडियो से फैला विवाद, नींद में थे माही, फैंस ने एयर होस्टेस को सुनाई खरी-खरी
आईपीएल 2023 में भी रहे फ्लॉप
उमरान मलिक आईपीएल 2023 में भी अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को नहीं भेद सके. उन्होंने इस सीजन 8 मुकाबले खेले, जहां उनके नाम महज 5 विकेट लगे. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में गोल्डन चांस के तौर पर उतारा गया है. लेकिन वह अबतक सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह तीसरे वनडे में कुछ कमाल करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.
.
Tags: BCCI, IND vs WI, Team india, Umran Malik, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 13:10 IST
[ad_2]