CWC 2023: न्यूजीलैंड से मैच के पहले रिलैक्स मूड में दिखी टीम इंडिया, देखें सैर-सपाटा का VIDEO

[ad_1]

रिपोर्ट- विचित्र शर्मा

धर्मशाला. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) में रविवार का भारत का मैच न्यूजीलैंड के साथ होना है. मैच खेलने धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया ने धर्मशाला पहुंचते ही तनाव कम करने के लिए थोड़ी मौज-मस्ती की. टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ धर्मशाला पहुंचने के बाद 8 किलोमीटर दूर लुंगटा गांव पहुंचे. खनियारा स्थित लुंगटा गांव धौलाधार की पहाड़ियों के ठीक नीचे बसा हुआ है.

धौलाधार से इस बार जल्दी बर्फ की चादर ओढ़ रखी है और लुंगटा में हिमाचली खाने के साथ बर्फीले पहाड़ों को निहारना बहुत ही सुकून भरा है. लुंगटा गांव भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा स्थल है. सचिन 2018 में यहां अपने परिवार के साथ आ चुके हैं. सचिन ने तब अपने ट्विटर अकाउंट पर गांव की बेहतरील तस्वीरें भी शेयर की थीं.

उसी समय से यह गांव दुनियाभर में मशहूर हो गया. गांव में स्लेट पत्थरों से ढके कुछ मकान और रिजॉर्ट हैं. ग्रामीणों ने सचिन तेंदुलकर के लिए गांव की एक जगह डेडिकेट की है जिसे “तेंदुलकर पॉइंट” नाम दिया गया है.

[ad_2]

Leave a Comment