David Warner 22nd ODI Century: डेविड वॉर्नर का दिल्ली में धमाका, इस मामले में सौरव गांगुली की बराबरी की

[ad_1]

हाइलाइट्स

वॉर्नर ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 में शतकीय पारी खेली थी
विस्फोटक कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर ने वनडे करियर का 22वां शतक ठोका

नई दिल्ली. दुनिया के आक्रामक ओपनर में शुमार ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में धूम मचा रहा है. वॉर्नर ने इस विश्व कप में दूसरा शतक जड़ दिया है. लेफ्ट हैंड बैटर का वनडे करियर का यह 22वां शतक है. उन्होंने नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के खिलाफ शतकीय पारी खेली. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वॉर्नर ने 91 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. वॉर्नर का इस विश्व कप में यह लगातार दूसरी सेंचुरी है. वॉर्नर ने इसके साथ सौरव गांगुली के 22 वनडे शतक की भी बराबरी कर ली. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन के कुल स्कोर पर उसने मिचेल मार्श का विकेट गंवा दिया. मार्श 9 रन बनाकर आउट हुए. पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया केा वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन ने सहारा दिया. वॉर्नर मौजूदा विश्व कप में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

वर्ल्ड कप से हुआ बाहर… फिर कैसे टी20 में 27 गेंदों पर जड़ दिया पचासा? खड़े हुए सवाल

चौथे ऑस्ट्रेलियाई बैटर बने
वॉर्नर 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के जड़कर 104 रन बनाकर आउट हुए. वह वर्ल्ड कप में लगातार 2 शतक जड़ने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. इससे पहले मार्क वॉ (1996), रिकी पोंटिंग (2003-07) और मैथ्यू हेडन (2007) विश्व कप में लगातार 2-2 शतक जड़ चुके हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने ताबड़तोड़ 163 रन बनाए
इससे पहले डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 163 रन की पारी खेली थी. वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 259 रन की साझेदारी की थी. ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और मिचेल मार्श के 121 रन के दम पर 9 विकेट पर 367 रन बनाए थे. कंगारुओं ने इस मैच को 62 रन से अपने नाम किया था.  कंगारू टीम विश्व कप 2023 में तीसरी जीत की तलाश में उतरी है वहीं नीदरलैंड्स को दूसरी जीत की तलाश है.

Tags: Australia, David warner, Netherlands, ODI World Cup

[ad_2]

Leave a Comment