[ad_1]
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया है. मैक्सवेलन ने यह कारनामा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया. दाएं हाथ के बैटर मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त किया जिन्होंने इसी विश्व कप में 49 गेंदों पर रिकॉडतोड़ सेंचुरी जड़ी थी.
मार्करम ने 49 गेंदों पर शतक जड़ा था
एडेन मार्करम ने इससे पहले मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. इससे पहले आयरलैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ी थी. वहीं 2015 में मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर शतक पूरा किया था. साल 2015 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर एबी डिविलियर्स भी 52 गेंदों पर विश्व कप में शतक जड़ चुके हैं.
.
Tags: Australia, Glenn Maxwell, Netherlands, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 18:07 IST
[ad_2]