[ad_1]
Amazon Great Indian Festival Sale में बहुत सी प्रोडक्ट कैटेगरीज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल की शुरुआत 8 अक्टूबर को हुई थी। फेस्टिव सीजन के लिए एमेजॉन ने इस सेल में ‘एक्स्ट्रा हैपीनेस डेज’ में कम प्राइस पर खरीदारी का मौका दिया है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त बेनेफिट और नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।
इस सेल में एयर कंडीशनर्स पर लगभग 60 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। Panasonic का 1.5 टन 5 स्टार Wi-Fi इन्वर्टर स्प्लिट AC 32 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसका लिस्टेड प्राइस 63,400 रुपये का है। LG के 1 टन 4 स्टार AI डुअल इन्वर्टर स्प्लिट AC पर 44 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा Voltas, Carrier, Daikin और Samsung जैसे अन्य लोकप्रिय ब्रांड्स के AC भी भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। इस सेल में HDFC और Bank of Baroda के कार्ड होल्डर्स को अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।
एमेजॉन की सेल में एयर कंडीशनर्स पर बेस्ट डील्स
Product | MRP | Sale Price |
---|---|---|
Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC | Rs. 70,990 | Rs. 29,999 |
Carrier 1.5 Ton 3 Star AI Flexicool Inverter Split AC | Rs. 67,790 | Rs. 32,990 |
LG 1 Ton 4 Star AI DUAL Inverter Split AC | Rs. 61,990 | Rs. 34,990 |
Daikin 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC | Rs. 58,400 | Rs. 36,499 |
Samsung 1.5 Ton 5 Star Wind-Free Technology Inverter Split AC | Rs. 73,990 | Rs. 42,990 |
Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC | Rs. 63,400 | Rs. 42,990 |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]