IND vs AUS T20I: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, WC स्क्वॉड में शामिल 8 खिलाड़ियों को जगह


नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड को कप्तानी सौंपी गई है. एरॉन फिंच के संन्यास के बाद से वेड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे कप्तान हैं. इससे पहले, साउथ अफ्रीका दौरे पर मिचेल मार्श कप्तान थे. हालांकि, अब वेड को आजमाया जा रहा. बता दें कि अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 23 नवंबर से खेली जाएगी. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन 8 खिलाड़ियों को भी चुना गया है, जो विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल हैं.

अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में शामिल हैं जबकि टीम का नेतृत्व कीपर-बैटर मैथ्यू वेड कर रहे.

जोश इंग्लिस, सीन एबॉट और ट्रेवलिंग रिजर्व तनवीर संघा विश्व कप खिलाड़ियों में से हैं, जो टी20 सीरीज के लिए भारत में रूकेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के सितारे टिम डेविड, मैट शॉर्ट और नाथन एलिस आईसीसी विश्व कप के बाद अपने ऑस्ट्रेलियाई सहयोगियों से जुड़ने के लिए उपमहाद्वीप की यात्रा करेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम, तीसरा 28 नवंबर को गुवाहाटी, चौथा टी20 1 दिसंबर को नागपुर और पांचवां मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. सभी सभी शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

Tags: India vs Australia, Matthew wade, Travis Head, World cup 2023

Leave a Comment