IND vs ENG: ‘कुछ लोगों ने विकेट फेंक दिया..’ रोहित शर्मा ने जीत के बाद किसको लगाई फटकार, किसका किया गुणगान?


हाइलाइट्स

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगाया जीत का सिक्सर.
भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से दी करारी शिकस्त.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में विजयरथ पर सवार टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) मैच की शुरुआत में लड़खड़ाती नजर आई. टीम इंडिया की बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस ने भी एक पल के लिए जीत की आस छोड़ दी थी. विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज 50 के भीतर ही अपना विकेट दे बैठे थे. भले ही फैंस ने आस छोड़ दी हो लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आते ही उम्मीद फिर से जगा दी और देखते-ही-देखते इंग्लैंड 129 रन पर समेट दिया. लेकिन जीत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ चीजों से नाखुश नजर आए.

विराट कोहली वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में नजर आए लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं बोला. विराट इस मैच में एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट दे बैठे. ऐसा ही कुछ हाल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नजर आया. दोनों बल्लेबाजों ने जल्दबाजी के चलते अपना विकेट गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा खुद को शामिल करते हुए खुद टीम की बल्लेबाजी से नाखुश नजर आए. हिटमैन ने कहा, ‘हम आज बल्लेबाजी में अच्छे नहीं थे. तीन विकेट खोना आदर्श स्थिति नहीं है. जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं, तो आप बस उस लंबी साझेदारी का निर्माण करना चाहते हैं, जो हमें मिली है. लेकिन कुछ लोगों ने इसे फेंक दिया, जिनमें मैं भी शामिल था. मैं केवल सकारात्मक रहने के बारे में सोच रहा था, मेरे क्षेत्र की गेंदों को मैं दूर रखना चाहता हूं, इसी तरह आप गेंदबाजों और विपक्ष पर भी दबाव बनाते हैं. जब आप यह सभी तस्वीरें देखते हैं, तो मुझे लगता है कि हम 30 रन पीछे रह गए.’

हिटमैन ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाजों पर कहा, ‘यह ऐसी चीज नहीं है जिसे आप रोज देखते हैं. जब आप अपनी पारी शुरू करते हैं, तो आपको किसी भी तरह विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए कुछ विकेट लेने की कोशिश करनी होती है. हमारे सीमरों के पास अब जो अनुभव है, उससे आप उन महत्वपूर्ण सफलताओं को पाने के लिए हमेशा उन पर भरोसा कर सकते हैं. हमारे तेज गेंदबाजों ने ठीक यही किया. उन्होंने परिस्थितियों का बहुत अच्छे से फायदा उठाया.

हिटमैन ने कहा ‘स्विंग थी, थोड़ा लेटरल मूवमेंट भी था. उन्होंने बल्लेबाजों के मन में संदेह पैदा करने के लिए गेंद को सही क्षेत्र में डाला. मुझे लगता है हमारे पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण. हमारे पास अच्छा संतुलन है, कुछ अच्छे स्पिनर हैं और तेज गेंदबाजों के पास इन परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है. इसमें काफी सारे विकल्प और अनुभव भी हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि बल्लेबाज बोर्ड पर रन बनाएं, उन्हें काम करने के लिए कुछ दें और फिर जादू करने के लिए उन पर भरोसा करें.’

World Cup: 20 दिन..22 मैच.. टूट गया वर्ल्ड कप का ‘महारिकॉर्ड’, 9 घंटों में खड़ा हुआ रनों का पहाड़, 20 मैच बाकी

रोहित शर्मा ने इस मैच में 87 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया था. हिटमैन की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 229 रन का आसान स्कोर खड़ा किया. इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. पिछले मैच में पंजा खोलने वाले मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके जबकि अनुभवी बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए.

Tags: IND vs ENG, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, World cup 2023

Leave a Comment