नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच रविवार 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेला जाएगा. दोंनों ही टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होगी. टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में सभी मुकाबले जीते हैं. वह जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे. केएल राहुल भी मुकाबले में दिखाई देंगे. यह मैच उनके लिए बेहद खास होगा क्योंकि वह अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेंगे. राहुल कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान इसी मैदान पर चोटिल हो गए थे. वह आज भी इसे भुला नहीं पा रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा कहा.
केएल राहुल से प्री मैच कॉन्फेंस के दौरान उनकी इंजरी को लेकर सवाल किया गया. इस दौरान राहुल बोले,” मैं उसे भूलना चाहता हूं. लेकिन लोग भूलने नहीं देते. कल जब मैं इस ग्राउंड पर आया था तो मुझे पुरानी चीजें याद आने लगी कि मैं किस तरह चोटिल हो गया था. आशा है कि मैं उसे एक साइड में रखूं और उसे भुलाकर एक अच्छी यादें लेकर इस मैदान से जाऊं. इस चोट के कारण मुझे 4 से 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. मेरे लिए वह काफी कठिन समय था.”
IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत-इंग्लैंड मैच का मजा? जानें लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
राहुल ने आगे कहा,” आप किसी से पूछना जब कोई इंजरी से वापस आता है तो उसे काफी मेहनत करनी पड़ती है. पेशेंस रखना पड़ता है, जो आसान नहीं होता है.” बता दें कि केएल राहुल ने अब तक इस वर्ल्ड में कुल 5 मैचों में हिस्सा लिया है. 4 में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है. राहुल ने अब तक कुल 177 रन बनाए हैं. 97 नाबाद उनका उच्चकम स्कोर रहा है. वही स्ट्राइक रेट करीब 84 का.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने पांचों मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया अकेली ऐसी टीम है, जिसे इस टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली है. इंग्लैंड की टीम अपने 6 में से 4 मैच हार चुकी है. लखनऊ में देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारेगी. केएल राहुल का यह होम ग्राउंड है. फैंस यह उम्मीद करेंगे कि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करें.
.
Tags: India vs Engalnd, KL Rahul, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 08:32 IST