IND vs ENG: क्रिकेट में रोहित शर्मा की धाक, इंग्लैंड के खिलाफ उतरते ही रिकॉर्ड्स की बौछार, बने सबसे घातक कप्तान

[ad_1]

हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड.
इंग्लैंड के खिलाफ हिटमैन ने खेली शानदार पारी.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा, जिनका तोड़ वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में किसी गेंदबाज के पास मिलता नहीं नजर आ रहा है. हिटमैन लगभग हर मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज दिखाते दिखे और उनके बल्ले से अभी तक कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे और दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. इन रिकॉर्ड्स के बाद वे सबसे खतरनाक कप्तान बन चुके हैं. उन्होंने एक बार फिर क्रिस गेल के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

वनडे की बात करें तो इस साल रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला है. हिटमैन ऐसे पहले कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने 2023 में वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. बात करें वर्ल्ड कप की, तो उन्होंने महज 5 मुकाबलों में ही 311 रन ठोक डाले. उन्होंने मेगा इवेंट के दूसरे मैच में 131 रन की तेज तर्रार पारी को अंजाम दिया. हिटमैन तीसरे मैच में अपने शतक से महज 14 रन दूर रह गए. अब इंग्लैंड के सामने रोहित शर्मा ने हल्ला बोला, लेकिन एक बार फिर वे शतक से 13 रन दूर रह गए. हिटमैन ने 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन की बहुमूल्य पारी खेली.

निशाने पर डिविलियर्स का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस मैच में एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड पर निशाना साध लिया है. वनडे इंटरनेशनल में हिटमैन ने 2023 में अभी तक 21 पारियों में 56 छक्के लगा दिए हैं. लिस्ट में दूसरा नाम क्रिस गेल का है जिन्होंने साल 2019 में 15 पारियों में इतने ही छक्के ठोके थे. वहीं, पहले नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. मिस्टर 360 डिग्री ने 2015 में 18 पारियों में 58 छक्के ठोक दिए थे. हिटमैन जिस फॉर्म में हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जल्द ही इस रिकॉर्ड को पछाड़ देंगे.

World Cup: 20 दिन..22 मैच.. टूट गया वर्ल्ड कप का ‘महारिकॉर्ड’, 9 घंटों में खड़ा हुआ रनों का पहाड़, 20 मैच बाकी

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो टॉप-10 बल्लेबाजों में महज एक बल्लेबाज नजर आता है. वो हैं यूएई के मोहम्मद वसीम. उन्होंने 2023 में अब तक 47 छक्के लगा दिए हैं. इसके अलावा कोई भी मौजूदा खिलाड़ी टॉप-10 की लिस्ट में नहीं है.

Tags: IND vs ENG, Rohit sharma, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment