नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच वर्ल्ड कप का 29वां मुकाबला रविवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का नजर आ रहा है. वही इंग्लैंड की टीम को इस साल निराशा का सामना करना पड़ सकता है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित एंड कंपनी बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है. इंग्लैंड भी उसी टीम के साथ उतरी है.
इंग्लैंड के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. वह 6 में से 1 मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर है. अगर वह भारत के खिलाफ मैच हार जाते हैं तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा. हैरान करने वाली बात यह थी कि अफगानिस्तान की टीम ने भी उन्हें इस वर्ल्ड कप बुरी तरह हराया था. इंग्लैंड की टीम का कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 10 में भी शामिल नहीं है.
विराट कोहली पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में अभी सचिन तेंदुलकर से 1 शतक दूर हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे. हालांकि, एक और शतक लगाते ही इस फॉर्मेट में विराट क्रिकेट के भगवान की बराबरी कर लेंगे. करोड़ो भारतीय फैंस चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट महान बल्लेबाज सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारतीय टीम की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, मोईन अली.
.
Tags: India Vs England, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 13:42 IST