नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का 29वां मैच लखनऊ में खेला जा रहा. कौन सी टीम यह मैच जीतेगी? यह तो मुकाबले के बाद ही पता चलेगा. दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं. जिस तरह से रविचंद्रन अश्विन मैदान पर बैट लेकर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वह इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे लेकिन रोहित ने बिना किसी बदलाव के साथ टीम इंडिया उतारी. संदीप पाटिल अश्विन को प्लेइंग XI में देखना चाहते थे.
न्यूज 18 पर भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए कहा,” देखिए पहले मैच से ही वह (रोहित) विनिंग टीम को लेकर चल रहे हैं. पहले उन्होंने शार्दुल ठाकुर को मौका दिया था. पिछले मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी की थी. यही कारण है कि टीम इंडिया बिना बदलाव के साथ उतरी है. मैं चाहता था कि रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन में खेले. लेकिन मेरे चाहने से क्या होता है. रोहित कप्तान हैं, राहुल द्रविड़ कोच जो उन्होंने सोचा है वो बेशक टीम के हित में ही होगा.”
कुछ ऐसी है भारत की प्लेइंग XI:
भारतीय टीम की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
.
Tags: India vs Engalnd, R ashwin, Sandeep Patil, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 14:27 IST