अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला 29 अक्टूबर यानी रविवार को होगा. इस मैच को देखने के लिए पिछले एक महीने से लगातार लखनऊ समेत दूर-दराज के लोग टिकट पाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन तमाम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी को भी टिकट नहीं मिल सका. ऑनलाइन टिकट बुक माय शो पर आज तक कमिंग सून ही देखा रहा है जबकि ऑफलाइन टिकट इस मैच के नहीं बेचे गए.
ऐसे में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मैच के ठीक एक दिन पहले यानी 28 अक्टूबर शनिवार को दिनभर ब्लैक में बड़ी संख्या में दलालों ने इस मैच की टिकट को बचा. यही नहीं टिकट को अपने मन मुताबिक अलग अलग दामों पर इस मैच की टिकट को बेचा गया. हैरानी की बात यह है कि इन सब के बावजूद अभी तक इकाना प्रबंधन की ओर से कोई भी सफाई सामने नहीं आई है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में दलालों तक टिकट का पहुंचना सच में चौंकाने वाला मामला है.
दो बजे शुरू होगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. इस मैच में बड़ी संख्या में देश-विदेश से आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए शहीद पथ के पूरे रास्ते और इकाना स्टेडियम के आसपास ऑटो टैक्सी बस सब पर रोक लगा दी गई है. सूत्रों की माने तो मैच दो बजे शुरू होगा ऐसे में मैच से पहले भी यहां पर बड़ी संख्या में दलाल मौजूद रह सकते हैं.
लोगों में है काफी गुस्सा
इस मैच के लिए लगातार जुगाड़ लगा रहे लोगों में काफी गुस्सा है, क्योंकि ऑफलाइन टिकट उन्हें मिले नहीं और ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कब शुरू हुई यह लोगों को पता नहीं चल सका. ऐसे में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लखनऊ शहर में खेलता हुआ देखने का सपना लोगों का इस बार भी सिर्फ खराब व्यवस्था की वजह से पूरा नहीं हो पाएगा.
.
Tags: Cricken news, Icc world cup, Local18, Local18 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 20:12 IST