[ad_1]
हाइलाइट्स
WC में पहली बार 0 पर आउट हुए विराट, रूट और स्टोक्स
विराट 31 मैचों के बाद इस टूर्नामेंट में 0 पर आउट हुए हैं
रूट का यह WC में 23वां और स्टोक्स का 14वां मैच रहा
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023(World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में गेंद ने बल्ले पर वर्चस्व स्थापित किया. टूर्नामेंट के दूसरे मैचों से इतर, इस मैच में जहां गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आए. बॉलर्स का इस कदर दबदबा रहा कि केवल भारत के रोहित शर्मा मैच में अर्धशतक जमाने वाले एकमात्र बैटर रहे. 49 रन के स्कोर के साथ टीम इंडिया के ही सूर्यकुमार यादव दूसरे टॉप बैटर रहे. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे जिन्होंने 56 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली.
मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे, जवाब में शमी, बुमराह और कुलदीप यादव की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम ने समर्पण कर दिया.टीम इंडिया ने मैच 100 रन के अंतर से जीता.
मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप में की मिचेल स्टॉर्क के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
इस मैच में चार बैटर खाता खोले बिना आउट हुए जिसमें टूर्नामेंट में अब तक शानदार बैटिंग करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल रहे.उनके अलावा इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root), बेन स्टोक्स (Ben Stokes)और मार्क वुड (Mark wood) भी 0 पर आउट हुए. मैच में विराट, स्टोक्स और रूट के नाम पर ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो शायद ही वे याद रखना चाहेंगे. वर्ल्डकप में इन तीनों ही बैटर का यह पहला 0 है. संयोग देखिए, टूर्नामेंट के एक ही मैच में ये तीनों 0 पर आउट हुए. विराट ने जहां अपने 32वें मैच में अपना वर्ल्डकप का पहला 0 बनाया जबकि रूट का यह 23वां और स्टोक्स का 14वां मैच रहा.
गावस्कर ने चीते-तेंदुए से की मोहम्मद शमी की तुलना, कहा- कपिल देव भी इसी तरह..
वर्ल्डकप के 32 मैचों में विराट कोहली अब तक 53.23 के औसत से 1384 रन बना चुके हैं इसमें तीन शतक हैं. रूट ने 23 मैचों में 46.55 के औसत से 933 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक हैं. स्टोक्स ने वर्ल्डकप के 14 मैचों में अब तक 51.30 के औसत से 513 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक हैं.मौजूदा वर्ल्डकप की बात करें तो विराट ने अब तक 6 मैचों में 88.5 के औसत से 354 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक हैं. दूसरी ओर रूट और स्टोक्स का इस वर्ल्डकप का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है.रूट ने टूर्नामेंट के छह मैचों में अब तक 29.26 के औसत से 188 रन बनाए हैं जबकि स्टोक्स तीन मैचों में 16 के औसत से महज 48 रन ही स्कोर कर सके हैं.
.
Tags: Ben stokes, India Vs England, Joe Root, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 16:29 IST
[ad_2]