IND vs IRE: जैसी परिस्थिति वैसा गियर, 25 वर्षीय मैच फिनिशर का दूसरा अवतार देखने के लिए हो जाएं तैयार

[ad_1]

हाइलाइट्स

जैसी परिस्थिति वैसा गियर
मैच फिनिशर का दूसरा अवतार देखने के लिए हो जाएं तैयार

नई दिल्ली. भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. मैच के दौरान सभी की निगाहें युवा आईपीएल स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) के उपर टिकी रहेंगी. वजह उन्होंने बीते आईपीएल सीजन में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए थे. आईपीएल के दौरान प्रेशर भरे हालात में रिंकू की सुझबुझ भरी पारी को देखकर उस दौरान कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य का टॉप फिनिशर करार दिया था. ऐसे में यह देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि क्या वह आईपीएल के ही अंदाज में इंटरनेशनल मुकाबलों में भी मैच को फिनिश कर पाते हैं.

परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने में माहिर हैं रिंकू:

रिंकू सिंह की सबसे खास बात यह है कि वह मैच की परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. आईपीएल में उन्हें देखा गया था जब टीम के शुरूआती विकेट जल्दी गिर जाते थे तो वह सिंगल डबल पर ज्यादा ध्यान लगाते थे. वहीं टीम की स्थिति जब एक बार मजबूत हो जाती थी तब वह बेहद आक्रामक हो जाते थे और मैदान में जमकर छक्के-चौकों की बरसात करते थे. रिंकू का यही अंदाज लोगों को खूब लुभाता था.

यह भी पढ़ें- करोड़ों का नुकसान झेल अक्षय कुमार ने इस IPL टीम को दिया था जीवनदान, वित्तीय घाटे से टूट गई थी टीम

आयरलैंड दौरे रिंकू से टीम को है आस:

युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को रिंकू सिंह से आयरलैंड दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. 25 वर्षीय खिलाड़ी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में भी माहिर है. सीरीज के दौरान उन्हें अपने पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम पर खेलते हुए देखा जा सकता है. यहां अगर उनका बल्ला चला तो भारतीय टीम एक बार फिर मेजबान टीम को उसके घर में शिकस्त देते हुए सीरीज पर कब्जा जमा सकती है.

रिंकू सिंह का आईपीएल करियर:

बात करें रिंकू सिंह के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 31 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 29 पारियों में 36.25 की औसत से 725 रन निकले हैं. रिंकू के नाम आईपीएल में चार अर्द्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका 142.16 का स्ट्राइक रेट है. रिंकू ने प्रतिष्ठित लीग में कुल 54 चौके एवं 38 छक्के लगाए हैं.

Tags: India vs Ireland, Ireland, Rinku Singh, Team india

[ad_2]

Leave a Comment