[ad_1]
नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार 22 अक्टूबर को खेलने उतरी. मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अब तक भारत ने अपने वर्ल्ड कप के चारो मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज किया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से जुड़ा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का एक ऐसा बयान सामने आया जिसने हर किसी को सोच में डाल दिया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले को इस टूर्नामेंट का ब्लॉकबस्टर मैच माना गया है. दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती चार मैच जीते और पांचवें मुकाबले में उतरी. इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का एक ऐसा बयान सामने आया जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया. शास्त्री ने कहा, अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला हार जाती है तो अच्छा ही होगा.
शास्त्री ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की बात याद दिलाते हुए कहा, “साल 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम 1 मुकाबला हारी थी और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला था. इसके बाद भारत ने इस विश्व कप में अपना परचम लहराते हुए खिताब अपने नाम किया था.”
शास्त्री ने आगे कहा, “मुझे याद है जब एमएस धोनी कप्तान थे तो उन्होंने एक बार कहा था, आप जानते हैं कि अगर जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबले में कभी कभी लीग स्टेज में आपको मैच हारना भी अच्छा होता है. क्योंकि आप ऐसे अचानक से सेमीफाइनल या फाइनल में नहीं पहुंचना चाहते जहां आपको सबकुछ चाहिए हो और कुछ करने नर्वस होने की वजह से आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं.”
.
Tags: India vs new zealand, Ravi shastri, Rohit sharma, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 16:16 IST
[ad_2]