IND vs NZ: भारत को ‘भारतीय’ खिलाड़ियों से खतरा! न्यूजीलैंड के लिए मचा सकते हैं धमाल, कैसे जीतेगी टीम इंडिया?

[ad_1]

नई दिल्ली. विश्व कप 2023 का 21वां मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड और भारत की टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर हैं. अगर यह मैच भारतीय टीम जीतती है तो वह पहले नंबर पर आ जाएगी. हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम से जीतना आसान नहीं होगा. उसके 2 भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं.

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और ईश सोढ़ी भारत के लिए इस मैच में खतरा बन सकते हैं. वह रहने वाले भले ही न्यूजीलैंड के हैं. लेकिन उनकी जड़ें भारत में हैं. ईश सोढ़ी का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था जबकि रचिन रविंद्र का जन्म बैंगलुरू में हुआ है. इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है. खासतौर पर रचिन ने तो विश्व कप में धमाल मचाया हुआ है. ऐसे में वो भारत के लिए खतरा बन सकते हैं.

रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह एक शतक भी लगा चुके हैं. रचिन ने अब तक 4 मैच में 3 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 32 ओवर में 192 रन दिए हैं. बैटिंग में उनका परफॉर्मेंस कमाल का रहा है. रचिन ने 4 मैचों में 71 की औसत से कुल 215 रन बनाए हैं. बेस्ट स्कोर 123 नाबाद का रहा है.

IND vs NZ: धर्मशाला में मौसम खराब, आसमान से बरस सकती आफत, रद्द हो जाएगा मैच? जानें अपडेट्स

वहीं बात करें ईश सोढ़ी की तो वह अब तक इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेले हैं. रचिन रवींद्र और मिचेल सैंटनर के कारण उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं. हालांकि, अगर वह इस मैच में खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए परेशानी बन सकते हैं. ईश सोढ़ी ने अपने करियर में भारत के खिलाफ अब तक 9 वनडे खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 9 विकेट लिए हैं. 9 में से 6 मुकाबले उन्होंने न्यूजीलैंड में खेले हैं और 3 मैच भारत में. ईश ने टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है.

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.

Tags: India vs new zealand, Ish Sodhi, Rachin Ravindra, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment