IND vs NZ मैच में खेल रहे 2 ‘रवींद्र’, एक ने छोड़ा दूसरे का कैच, हुआ टीम इंडिया का बड़ा नुकसान

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में वर्ल्ड कप का 21 वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के दोनों ही ओपनर को सस्ते में समेट दिया. हालांकि, इसके बाद रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला. रचिन ने भारत के खिलाफ पहली फिफ्टी ठोकी. उन्होंने कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा दोनों की गेंदों पर काफी रन बटोरे.

रचिन रवींद्र भी जल्दी आउट हो सकते थे लेकिन रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर में पॉइंट पर उनका आसान सा कैच टपका दिया था. ये ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे थे. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर थी, इस पर रचिन ने कट शॉट खेला. गेंद सीधे पॉइंट की तरफ हवा में गई और वहां जडेजा फील्डिंग कर रहे थे. गेंद उनकी बाईं तरफ आई लेकिन जडेजा पहले ही आगे निकल आए थे. इस वजह से गेंद उनके हाथ से छिटक गई और रचिन को जीवनदान मिल गया. इसके बाद रचिन ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और 23वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. इसके लिए उन्होंने 56 गेंद खेली. इस दौरान रचिन ने 5 चौके और एक छक्का मारा.

रवींद्र जडेजा का रचिन का कैच छोड़ना भारत को भारी पड़ा. क्योंकि जब जडेजा ने न्यूजीलैंड के इस बैटर का कैच छोड़ा था, तब न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन था और इसके बाद अगले 11 ओवर में न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 67 रन ठोक डाले. खबर लिखे जाने तक रचिन ने डेरिल मिचेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर ली थी. ऐसे में जडेजा का रचिन का कैच छोड़ना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.

बता दें कि रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उनका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम के अक्षरों को लेकर रखा गया है. वो रवींद्र जडेजा को अपना आयडल मानते हैं.

Tags: India vs new zealand, Rachin Ravindra, Ravindra jadeja, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment