हाइलाइट्स
इरफान, आकाश चोपड़ा, चहल और कैफ ने की शमी की प्रशंसा
वर्ल्डकप में दो बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं मो.शमी
वर्ल्डकप में अब तक 12 मैचों में उनके नाम पर दर्ज हैं 36 विकेट
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच (India vs New Zealand) में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami) हर किसी की निगाहों के केंद्र बन गए हैं.अपने इस प्रदर्शन से 33 वर्ष के शमी ने साबित कर दिया है कि वे ‘पुराने चावल’ की तरह हैं जो वक्त के साथ और बेहतर होते हैं. यह शमी का प्रदर्शन ही था जिसकी बदौलत भारतीय टीम, धर्मशाला मैच में कीवी टीम को 273 के स्कोर पर समेटने में सफल हो गई. शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इसके साथ ही वे वर्ल्डकप इतिहास में दो बार 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले बॉलर बन गए हैं. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता और शमी प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. बता दें कि 2019 वर्ल्डकप में भी शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए थे.
इस प्रदर्शन के बाद भारत के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने खुले दिल से शमी की सराहना की. सबसे रोचक कमेंट इरफान पठान (Irfan Pathan) की ओर से आया जिन्होंने शमी की तुलना फरारी कार से की. सोशल साइट X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘मोहम्मद शमी फ़रारी की तरह हैं.जब भी आप इसे गैराज से बाहर निकालेंगे, यह आपको हर बार सवारी करने में समान गति का रोमांच और मजा देगी.’
‘WC 2023 के अपने पहले ही मैच में छाए लाला’, ‘पंजे’ से दिखाया दम
Mohammed shami is like Ferrari. Whenever you take it out of garage it will give u same speed thrill and joy to ride every time. @MdShami11
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 22, 2023
वर्ल्डकप 2023 की भारतीय टीम में स्थान बनाने में नाकाम रहे रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal ) भी अपने साथी गेंदबाज के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे. उन्होनें कमेंट किया, ‘यही वह तरीका है जिससे आप छाप छोड़ते हैं. अद्भुत शमी भाई.’
5 गेंदबाजों के बीच पंच, पूर्व क्रिकेटर ने बताया गेंदबाजी का विराट कोहली, अब कैसे किया जाएगा इग्नोर?
That’s one way you make a mark!
Simply amazing Shami bhai#INDvsNZ pic.twitter.com/J0tcpM5ZBP— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 22, 2023
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने सोशल साइट X पर लिखा, ‘भारत की शानदार वापसी.सनसेशनल शमी.’पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘मोहम्मद शमी हर गेंद, हर पारी और हर गेम के साथ बेहतर हो रहे हैं. शमी आप प्रेरणा देते हैं.fifer पर ढेर सारी बधाई.’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘शमी ने पांच विकेट लिए.आज गेंद से वे कितने बेहतरीन साबित हुए.’
Stellar comeback by India.
Sensational Shami #IndvNZ #CWC23— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 22, 2023
The legend of Mohammed shami grows with every ball, every innings and every game. Shami you inspire. Congrats on fifer. #INDvsNZ @MdShami11
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 22, 2023
Mohd. Shami has a FIFER!
How good has he been with the ball today
Follow the match ▶️ https://t.co/Ua4oDBM9rn#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/jShjIeyVsC
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
शमी आज के प्रदर्शन के बाद वर्ल्डकप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर के भारतीय बॉलर बन गए हैं.भारतीय गेंदबाजों में वर्ल्डकप में सबसे अधिक विकेट जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम पर हैं जिन्होंने 44-44 विकेट लिए हैं. जहीर ने 23 और श्रीनाथ ने 34 मैचों में यह विकेट हासिल किए हैं. शमी की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में अब तक 15.02 के औसत से 36 विकेट लिए हैं.इस दौरान 54 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
.
Tags: India vs new zealand, Mohammed Shami, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 12:47 IST