IND vs NZ: हार्दिक पंड्या बाहर, सूर्यकुमार यादव-मोहम्मद शमी की हुई एंट्री, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

[ad_1]

नई दिल्ली. विश्व कप 2023 का 21वां मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्माशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच जीत चुकी है. बेहतर नेट रन रेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर हैं. अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर कब्जा जमा लेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने बताया कि पंड्या टीम से बाहर हो गए हैं.

हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंद को पैर से रोकने के चक्कर में जमीन पर गिर गए थे. उनका पैर मुड़ गया था, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दिखाई नहीं देंगे. उनकी जगह रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है. जो बैटिंग में पंड्या की कमी पूरी करेंगे. वहीं, तेज गेंदबाजी के विकल्प को बढ़ाने के लिए टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर को बाहर कर मोहम्मद शमी को मौका दिया है.

इंग्लैंड के लिए नहीं थम रही मुश्किलें, पहले 3 मैच हारे, अब तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

भारत का धर्मशाला में वनडे रिकॉर्ड भी फिफ्टी-फिफ्टी वाला रहा है. टीम इंडिया ने यहां 4 वनडे खेले हैं और इसमें से 2 जीते और 2 हारे हैं. पिछली बार यहां जब न्यूजीलैंड से भारत का मुकाबला हुआ था, तब भारत ने जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच भारत में इस साल खेले गए तीनों वनडे टीम इंडिया ने ही जीते हैं.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लेथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Tom Latham, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment