[ad_1]
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच (India vs New Zealand) में टीम इंडिया के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 54 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. धर्मशाला के मैदान पर दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने इस प्रदर्शन से न केवल 300 के स्कोर की ओर बढ़ रही कीवी टीम को 273 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई बल्कि टूर्नामेंट में अब तक उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को तरजीह दिए जाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले को भी गलत साबित कर दिया. साथी प्लेयर्स के बीच ‘लाला’ नाम से लोकप्रिय शमी वर्ल्डकप 2023 के अपने पहले ही मैच फैंस के दिलों पर छा गए.
वर्ल्डकप 2023 के अपने पहले मैच में खेलते हुए शमी ने कीवी बैटरों विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर और मेट हेनरी के विकेट झटके और इस वर्ल्डकप में पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने. शमी से पहले न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी यह कारनामा कर चुके हैं. अपने शुरुआती दो स्पैल में विल यंग और रचिन रवींद्र को आउट करने वाले शमी ने 48वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर मिचेल सेंटनर और मेट हेनरी को बोल्ड करके लगातार झटके दिए. उनकी इस ‘डबल स्ट्राइक’ से एक समय 6 विकेट खोकर 260 बनाते हुए अच्छी स्थिति में नजर आ रही कीवी टीम का स्कोर 8 विकेट पर 260 रन हो गया.
Video: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच बहस! किस बात पर आमने-सामने आए
Mohammed Shami marks his @cricketworldcup comeback with a fiery five-wicket haul @mastercardindia Milestones #CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/fk5xKym4ba
— ICC (@ICC) October 22, 2023
वर्ल्डकप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ले चुके शमी आज हैट्रिक तो नहीं ले पाए लेकिन उन्होंने शतकवीर डेरिल मिचेल (130) को विराट कोहली से कैच कराकर मैच में अपना पांचवां शिकार पूरा किया. मैच में शमी भारत के सबसे अहम गेंदबाज साबित हुए. कुलदीप यादव के खाते में दो विकेट आए जबकि जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज को एक-एक विकेट मिला.
गंभीर फिर बरसे, कहा- सालभर खिलाया, लेकिन World Cup से पहले कर दिया बाहर
मोहम्मद शमी आज के प्रदर्शन से वर्ल्डकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कुंबले को चौथे नंबर पर धकेल दिया है. इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमश: जहीर खान और जवागल श्रीनाथ हैं. जहीर ने 23 पारियों में 44 विकेट चटकाए हैं वहीं श्रीनाथ ने 33 पारियों में 44 विकेट लिए हैं.
.
Tags: India vs new zealand, Mohammed Shami, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 18:43 IST
[ad_2]